Jamnagar News: अगर आप भी ज्यादातर बाहर का खाते (Jamnagar News) हैं या फिर ऑनलाइन फूड (online food) मंगाते हैं, तो सावधान हो जाएं। आजकल लोग खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन मंगाने लगे हैं। दरअसल, आजकल खाने के किसी न किसी पदार्थ में ऐसी चीजें निकल रहीं हैं, जिसकी आपकी जान भी जा सकती है।
बीते दिनों ऐसे कई मामले (Jamnagar News) देखने को मिले, जहां खाने की चीजों में मरा सांप, कॉकरोच, चूहा, ब्लेड, कनखजूरा और यहां तक की इंसान की उंगली तक देखने को मिली। ये चीजें या तो बाहर के खाने, ऑनलाइन फूड या फिर कॉलेज के कैंटीन के खाने में मिली हैं।
ऐसा ही एक मामला (Jamnagar News) गुजरात के जामनगर (Jamnagar News) में हाल ही में देखने को मिला। जामनगर में वेफर्स के पैकेट में एक मरा हुआ मेंढक मिला है। ये मरा मेंढक गुजरात की जानी मानी वेफर्स कंपनी के पैकेट से मिला है।
बालाजी वेफर्स के पैकेट में मिला मेंढक
पुष्करधाम सोसायटी के रहने वाले जैस्मीन पटेल ने बताया कि उन्होंने 18 जून को बालाजी वेफर्स (Balaji Wafers) द्वारा निर्मित क्रंचेक्स का एक पैकेट खरीदा था। घर ले जाने के बाद उन्हें पैकेट में मरा हुआ मेंढक (Jamnagar News) मिला।
दरअसल, जैस्मीन की 4 साल की भतीजी 18 जून की शाम को घर के पास वाली शॉप से वेफर का पैकेट लेकर आई थी। जैस्मीन ने बताया कि उनकी भतीजी और 9 महीने की बेटी ने पैकेट से चिप्स भी खाई थी।
आइसक्रीम में इंसानी उंगली
मुंबई के मलाड इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया था। 13 जून को एक डॉक्टर ने ऑनलाइन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किया था। उन्हें आइसक्रीम खाते वक्त कुछ अजीब सा महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें इंसान की कटी हुई उंगुली मिली।
इस मामले की जांच में पाया गया कि ये आइसक्रीम पुणे की एक फैक्ट्री में बनी थी। इस फैक्ट्री में काम करते वक्त एक कर्मी की उंगली कट गई थी।
ऑनलाइन शॉपिंग एप से मंगाई आइसक्रीम में कनखजूरा
16 जून को नोएडा की रहने वाली एक महिला ने ऑनलाइन एप से आइसक्रीम मंगवाई थी। ये आइसक्रीम किसी जानी-मानी ब्रांड की थी। जब महिला ने आईसक्रीम का डिब्बा खोला तो अंदर कनखजूरा मिला था।
Bigg Boss OTT 3: इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में अलाउड होगा मोबाइल फोन? कल से शुरू हो रहा शो