NCIB Alert : इन दिनों सोशल मिडिया पर कई तरह के कंटेन्ट वायरल हो रहे हैं। किसी भी व्यक्ति, महिला या युवतियों के पर्सनल फोटोग्राफ हासिल कर उन्हें ब्लैकमेल किए जाने के कई मामले भी सामने आ रहे हैं।
beware of digital poison girls
सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के जरिए किसी भी पुरुष या महिला को परेशानी का समना न करना पड़े इसके लिए राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (एनजीओ) ने एक ट्विटर पर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को जागरुक किया है।
National Crime Investigation Bureau issued alert
एनजीओ ने ट्विटर पर लिखा कि – सोशल मीडिया पर विष फैला रही “डिजिटल विष कन्याओं” से रहे सावधान। झूठें प्यार व दोस्ती का कर बहाना आपको बना देगी कंगाल। अश्लील कॉल व नग्न वीडियो रिकॉर्ड करके आपको करेगी ब्लैकमेल। रिश्तेदारों व सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर करेगी लाखों की लूटपाट।
NCIB Headquarters issued alert
‼️ सावधान ‼️
——————
सोशल मीडिया पर विष फैला रही “डिजिटल विष कन्याओं” से रहे सावधान। झूठें प्यार व दोस्ती का कर बहाना आपको बना देगी कंगाल। अश्लील कॉल व नग्न वीडियो रिकॉर्ड करके आपको करेगी ब्लैकमेल। रिश्तेदारों व सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर करेगी लाखों की लूटपाट।— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) March 4, 2023
NCIB alert
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए कई असामाजिक तत्व ब्लैगमेलिंग जैसे काम को अंजाम दे रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को ऐसी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए एनजीओ ने अलर्ट जारी किया है।
NCIB alert issued for social media
एनजीओ ने ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का काम करते वक्त सावधानी जरूरी है। नहीं तो किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी, फोटो या वीडियो हासिल करके आपको परेशान किया जा सकता है।
digital poison girls
यहां बता दें इसी तरह का एक मामला बीते दिनों छत्तीसगढ़ में भी सामने आया था, जहां एक स्कूली छात्रा ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर अत्महत्या कर ली थी। जांच में पता चला था कि किसी युवक द्वारा उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडियाी से प्राप्त कर ली गईं थी।
social media alert
बताया गया था कि इन तस्वीरों के जरिए युवक स्कूली छात्रा के लिए ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके बाद बदनामी के डर से उसने अत्महत्या जैसा कदम उठाया। ठीक इसी तरह सोशल मीडिया के जरिए आम नागरिकों को भी ठगा जा रहा है।