बैतूल। बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली ट्रेन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की दो बोगियां जलकर पूरी तरह खाक हो गई। साथ ही तीसरी बोगी भी आग की चपेट में आ गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना उस वक्त हुई ,जब ट्रेन आउटर पर खड़ी थी। ट्रेन आउटर पर होने की वजह से फायर बिर्गेड की गाड़ी को भी वहां पहुंचने में देर लग गई। गनीमत यह रही की ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात यह रही ट्रेन में यात्री न होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।