Betul Bus Accident : बस ट्रक की भीषण भिडंत, 30 से ज्यादा घायल, 10 की हालत गंभीर, ये हैं घायलों के नाम

Betul Bus Accident : बस ट्रक की भीषण भिडंत, 30 से ज्यादा घायल, 10 की हालत गंभीर, ये हैं घायलों के नाम

बैतूल। Betul Bus Accident  बैतूल में कल रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। mp breaking जिसमें 30 यात्री घायल हो गए। mp hindi news इसमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें घटना बैतूल—सावनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 47 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एमपी सूत्र सेवा की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 3652भोपाल से बालाघाट जा रही थी। जो सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। ये हादसा हो गया।

सीट पर फसा रहा ड्रायवर —
आपको बता दें बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात हुए इस हादसे में टक्कर इतनी भीषण हादसे में बस का सामने का हिस्सा टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह बस ड्रायवर सीट पर फंसा रह गया। बड़ी मुश्किल से इसे बाहर निकाला गया है। अस्पताल में ड्रायवर का इलाज जारी है। घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल और मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

घायलों के नाम आए सामने —
इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें भोपाल निवासी बस चालक अनीश (45) शामिल हैं। इसके अलावा यात्रियों में प्रकाश पुत्र रूपलाल (30 साल) निवासी डहुआ, निधि पुत्री कल्याण राणा (25 साल) निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर (47 साल) निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्री रामकिशोर (24साल) छिंदवाड़ा, चेतना पुत्री भागचंद (20 साल) निवासी सिवनी, लवलेश पुत्र रमेश ( 31 साल) निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भागचंद (18साल) निवासी सिवनी, कमलेश सुरेंद्र (42 साल) निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्री पुत्र रंगलाल (29साल) निवासी बालाघाट सहित अन्य घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article