बैतूल। बीती शाम बैतूल में बोरबोल में गिरे तन्यम को लेकर टेंशन बढ़ती जा रही है। वो इसलिए क्योंकि डॉक्टरों की मानें तो बीते दो घंटों से तन्यम की बॉडी में किसी भी तरह का मूवमेंट नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि उसे आक्सीजन की सप्लाई जारी है। पर तन्मय की ओर से कोई रिस्पान्स नहीं आने से सभी की टेंशन बढ़ गई है। आपको बता दें 55 फीट गहरे गड्डे में गिरे तन्यम को बचाने का बचाव कार्य लगातार जारी है।
बीती शाम बैतूल में 55 फीट बोरवेल में गिरे तन्मय को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। पिछले कई घंटों से उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव दल पूरी जद्दोजहद करके उसे बाहर निकालने में कोशिश में है। आपको बता दें अभी तक 35 फीट तक गड्डा खोदा गया है। जिसमें SDRF की टीम लगातार बचाव कार्य में लगी है। सीएम शिवराज भी पल—पल की मॉनिटरिंग में लगे हैं।
सीएम रख रहे पल—पल पर नजर —
आपको बात दें जहां तन्मय गिरा है उससे कुछ ही दूरी पर समानांतर जमीन के अंदर खुदाई का काम किया जा रहा है। अभी तक 35 फीट गड्डा खोदा जा चुका है। जबकि तन्मय जिस बोरवले में गिरा है उसकी गहराई 55 फीट की है। हालांकि पत्थर बीच में आने से खुदाई में परेशानी हो रही है। बोरवेल के दूसरे छोर में भी खुदाई जारी है। जहां 6 पोकलेन मशीन खुदाई के लिए सहारा लिया जा रहा है।
तन्मय को सांस लेने में तकलीफ न हो इसके लिए लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है। बचाव दल सही तरीके से हो सके इसके लिए मौके पर आला अधिकारी मौजूद है। हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। इसी के साथ बैतूल के अधिकारियों भी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
मां को तसल्ली —
मां का दर्द कोई नहीं समझ सकता। वो बस इस तसल्ली के साथ ठाठस बधाए हैं कि तन्मय की सांसे जारी है। उससे मां की बात नहीं हो पा रही। उसकी सांसों की आवाज आती है और बस मां बोलकर वह रुक जाता है। मां को उम्मीद है कि उसका बेटा तन्मय जल्दी बाहर आएगा। सभी लोग तन्मय की सलामती की दुआएं कर रहे हैं।