बैतूल। betul-borewell-incident Update बैतूल में बीते मंगलवार को बोरवेल में गिरे mp breaking news तन्मय को नहीं बचाया जा सका। करीब साढ़े चार दिन तक चले इस रेस्क्यू आपरेशन के बाद तन्मय के शव को बाहर निकाला गया है। जिसके बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया गया है।
परिजनों की अपील —
घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि मेरा बेटा तो साथ छोड़ गया। किसी दूसरी के साथ ये दुर्घटना न हो। इसके लिए सरकार को कोई गाइडलाइन बनानी चाहिए। इसके लिए सर्वे कराया जाना चाहिए।
पोस्टमार्डम होगा —
5 डॉक्टरों की तन्यम का पोस्टमार्टम करेगी। जिला अस्पताल तन्मय का शव भेजा गया है। आपको बता दें तन्मय की जिंदगी के लिए 4 दिन रेस्क्यू चला है। 85 घंटे चली मासूम की जिंदगी बचाने की मुहिम चली है। मंगलवार शाम 5 बजे से बोरवेल में तन्मय फंसा था।
दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।
Advertisementsराज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2022
सीएम ने जताया दुख, 4 लाख की मुआवजा राशि का ऐलान
तन्मय की मृत्यु सीएम ने दुख जताते हुए कहा कि अत्यंत दुखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासो के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
ताप्ती घाट पर किया अंतिम संस्कार –
जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद मासूम तन्मय का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद ताप्ती घाट के मोक्षधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया।