Best Tourist Places Outside India: कम पैसों में कहां करें विदेश यात्रा, जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर

Best Tourist Places Outside India: कई ऐसी विदेशी जगहें हैं, जहां भारतीयों को सस्ते में सफर का लुत्फ उठाने को मिल सकता है.

Best Tourist Places Outside India: कम पैसों में कहां करें विदेश यात्रा, जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर

Best Tourist Places Outside India: कई ऐसी विदेशी जगहें हैं, जहां भारतीयों को सस्ते में सफर का लुत्फ उठाने को मिल सकता है. भारतीय यात्रियों के लिए कुछ सबसे सस्ते देश हैं, जो बजट में यात्रा का मौका देते हैं और विदेश यात्रा का बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

नेपाल

नेपाल भारतीय यात्रियों के लिए बजट यात्रा का एक शानदार विकल्प हो सकता है. यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य, पर्वत, तीर्थ स्थल, और अनुभवों के लिए प्रसिद्ध है. नेपाल की मुद्रा भारतीय रुपए से कम होती है. इसके अलावा नेपाल के लिए वीजा की जरुरत नही होती.

आप दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो आप बड़े आराम से 12,000 से 15,000 रुपए में यहां घूमने जा सकते हैं.

थाईलैंड

हर साल अधिकतर भारतीय पर्यटक थाईलैंड की यात्रा पर जाते हैं. थाईलैंड घूमने में अधिक पैसे व्यय नहीं करते पड़ते. विदेश की बजट यात्रा के लिए थाईलैंड एक लोकप्रिय गंतव्य है, जो पर्यटकों को अपनी खूबसूरत सौंदर्य, खास खाना, और धार्मिक स्थलों के लिए आकर्षित करता है.

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के द्वीप राज्य बाली और लोम्बोक को भी भारतीय पर्यटक कम पैसों में घूम सकते हैं. इंडोनेशिया के समुद्र तट, सुंदर पर्वत और प्राकृतिक नजारे यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

वियतनाम

वियतनाम भी सस्ते यात्रा के लिए मान्यता प्राप्त कर रहा है, और यहां पर्यटक ऐतिहासिक स्थल, खास खाना, और गर्मी में समुच्चय का आनंद ले सकते हैं.

श्रीलंका

भारत के नजदीकी देशों में श्रीलंका का नाम शामिल है, जहां पर्यटक आसानी से घूमने जा सकते हैं. भारतीय यात्रियों के लिए श्रीलंका एक और सस्ता विकल्प हो सकता है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थल, और सुखद खाना उपलब्ध है.

कोलंबो को श्रीलंका का दिल भी कहा जाता है. यहां का खाना लाजवाब है. अगर आप पेंटिंग्स की विंडो शॉपिंग करना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए है.

यह भी पढ़ें 

CG Elections 2023: प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरा पर की बड़ी घोषणाएँ, महिलाओं को साधने की कोशिश

Immunity Booster Diet: अपनी डाइट में शामिल करें ये खास 5 सुपरफूड्स, सर्दियों में इम्युनिटी रहेगी स्ट्रॉंग

MP Election 2023: CM शिवराज ने भरा नामांकन, पत्नी साधना समेत लाड़ली बहने रहीं मौजूद

Chartered Bus: भोपाल से सागर जा रही चार्टर्ड बस में लगी आग, आग पर पाया काबू, सभी यात्री सुरक्षित

Bumper Vacancy: रेलवे में 10वीं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें सारी जानकारी विस्तार से

Best Tourist Places Outside India,Foreign Destinations, विदेश यात्रा, कम पैसों

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article