500 रुपए से शुरू हो जाती वजन नापने वाली मशीन: आप भी ला सकते हैं घर, वजन तौलने में कभी नहीं होगी दिक्‍कत, जानें डिटेल

Best Digital Weighing Machines For Good Health: आज के समय में हर व्‍यक्ति को अपने स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता होती है।

500 रुपए से शुरू हो जाती वजन नापने वाली मशीन: आप भी ला सकते हैं घर, वजन तौलने में कभी नहीं होगी दिक्‍कत, जानें डिटेल

Best Digital Weighing Machines For Good Health: आज के समय में हर व्‍यक्ति को अपने स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता होती है।

हर व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ्‍य और हैल्‍थी रहने का ट्राई करता है। मगर डॉक्‍टरों के हिसाब से हमें अपना जितना ध्‍यान रखना चाहिए हम अपना उतना ध्‍यान नहीं रखते है।

हमारे व्‍यस्‍त जीवन में हम कभी-कभी अपने शरीर के ऊपर ध्‍यान देना भूल ही जाते हैं। नए समय में होने वाली अधिकतर बीमारियों में वजन का बढ़ाना सबसे बड़ी समस्‍या होती है।

आपकी इस समस्‍या को देखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसी वजन नापने वाली मशीन लेकर आएं हैं जो केवल और केवल 500 रुपए से ही आनी शुरू हो जाती है।

इस मशीन को आप अपने घर लाकर कितनी भी बार आसानी से अपना वजन तौल सकते हैं और खुद को फिट रख सकते हैं। आइए हम आपको इन मशिनों की जानकारी देते हैं।

publive-image

Boldfit Weight Machine

Boldfit Weight Machine मशीन को आप केवल 499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर इसके साथ आपको 3 साल की वारंटी भी दी जाती है।

ये मशीन में हाई एक्युरेसी वाले 4 सेंसर लगे हुए होते हैं। इसके साथ ही ये मशीन 180 किलोग्राम तक भार वजन उठा सकती है। इसे आप ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट के माध्‍यम से खरीद सकते हैं।

Healthgenie Smart BMI Weight Machine

Healthgenie Smart BMI Weight Machine को आप ब्लूटूथ के जरिए अपने मोबाइल फोन से भी कनेक्ट कर पाएंगे।

ये आपको बॉडी वेट के साथ-साथ 18 बॉडी पैरामीटर के बारे में (Best Digital Weighing Machines For Good Health) भी सटीक जानकारी देती है। ये मशीन बॉडी फैट एनलाइजर भी है। इसे आप ऑनलाइन अमेजन से 829 रुपए में खरीद सकते हैं।

Lifelong ActiveFlex Weighing Scale

Lifelong ActiveFlex Weighing Scale मशीन 180 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है। इसे आप अमेजन पर 87% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

इसी के साथ और भी ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से आप इसे खरीद सकते हैं। अभी सेल में इस मशीन की कीमत केवल 837 रुपए चल रही है।

publive-image

HealthSense Weight Machine

HealthSense Weight Machine देखने में क्लासिक और जिम में यूज के लिए बेहद अच्‍छी है। इसमें आपको बड़ा LCD डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।

ये मशीन आपको 1 साल की वारंटी के साथ मिलने वाली है। इस मशीन को आप अमेजन से 899 रुपए में खरीद सकते हैं।

Hoffen Thick Tempered Glass Digital Body Weight Machine

Hoffen Thick Tempered Glass Digital Body Weight Machine एक डिजिटल LCD डिस्प्ले वाली बॉडी वेट मशीन है।

ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगती है। यह मशीन 2 साल की वारंटी के साथ आती है। इसे आप अमेजन से 999 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्‍कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article