Branded Airpodes Under 1000: आजकल हर व्यक्ति अपने साथ इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज रखना पसंद करता है. इन एक्सेसरीज में डिजिटल वॉच से लेकर मोबाइल शामिल हैं. लेकिन आजकल एयरपॉड्स का ट्रेंड काफी जयादा बढ़ रहा है.
ऐसे में मार्किट में एप्पल से एकर सैमसंग तक के महंगे एयरपॉड्स उपलब्ध हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इतने महंगे ब्रांड के एयरपॉड्स ओ अफ्फोर्ड नहीं कर पाते हैं.आज हम आपको बढ़िया और ट्रेंडिंग टॉप ब्रांड के कुछ एयरपॉड्स बताएंगे जो आपके बजट में भी होंगे और ब्रांडेड भी.
आज हम आपको जितने भी एयरपॉड्स के बाए में बताएंगे वे सभी 1000 रूपए के अन्दर की कीमत के हैं.
Fastrack Fpods FX100
इन इयरपॉड्स (Branded Airpodes Under 1000) में आपको लेटेस्ट बीटा वर्जन के साथ अनइन्ट्रप्टेड कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ आपको इसमें एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. यानी आप इन इयरपॉड्स को 40 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकतें हैं.
आपको इसमें 13 मिमी डायनामिक बास ड्राइवर और एक एक्स्ट्रा बास, क्लियर वॉयस जैसे फीचर मिलेंगे. साथ ही आपको इसमें “क्वाड माइक ईएनसी, दिया जा रहा है जिससे आपको नॉइज़ कैंसलेशन मिलेगा.
3सी नाइट्रोफ़ास्ट चार्ज आपको अपने ईयरबड्स को केवल 10 मिनट में तुरंत चार्ज करने पर 150 मिनट तक चलेंगे. इंस्टासिंक हॉल सेंसर आईपॉड के साथ तुरंत पेअर बनाने में सक्षम बनाता है। आप अपने ईयरबड्स को टैप करके वॉयस असिस्टेंट को एक्कटिव कर सकते हैं. इसकी अमेज़न पर कीमत 889 रूपए है.
BoAt Airdopes Atom 81
इस इयरपॉड्स में आपको एटम 81 कुल 50HRS तक का प्लेटाइम मिल रहा है. जिसमें हर ईयरबड 10HRS तक का प्लेटाइम शामिल है. इसमें आपको क्वाड माइक ईएनएक्स टेक एयरडोप्स एटम 81 के साथ रुकावटों के बिना वॉयस कॉल को क्लियर सुनने में मदद करता है.
इसमें आप 13 मिमी ऑडियो ड्राइवर्स से गेमिंग का माजा उठा सकतें हैं. इस इयरपॉड्स (airpodes under 1000) में आपको हमारी ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी मिल रही है जिससे आप ईयरबड केवल 5 मिनट की चार्जिंग में 60 मिनट तक चला सकतें हैं.
साथ ही इसमें आपको तेज़ कनेक्टिविटी (Branded Airpodes Under 1000) के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.3 से मिल रहा है। इसकी खरीदारी की दिनांक से 1 वर्ष की वारंटी मिलती है.इसकी अमेज़न पर कीमत 799 रूपए है.
Noise Buds VS104
इस इयरपॉड्स (airpodes under 1000) में आपको 45 घंटे तक का प्लेटाइम मिल रहा है. जिसमें आप केवल 10 मिनट के चार्ज में 200 मिनट के प्लेटाइम का आनंद लें सकते है. इसमें आपको क्वाड माइक ईएनएक्स ईएनसी के साथ क्वाड माइक चाहे आप कहीं भी हों, फ्री-फ्लोइंग बातचीत कर सकते है.
इसमें आप 13 मिमी स्पीकर ड्राइवर से गेमिंग का माजा उठा सकतें हैं. इस इयरपॉड्स में आपको हमारी ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी मिल रही है.
जिससे आप ईयरबड केवल 5 मिनट की चार्जिंग में 60 मिनट तक चला सकतें हैं. साथ ही इसमें आपको तेज़ कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.2 से मिल रहा है। इसकी अमेज़न पर कीमत 899 रूपए है.
Amazon basics True Wireless
इस इयरपॉड्स Branded (Airpodes Under 1000) में आपको 36 घंटे तक का प्लेटाइम मिल रहा है. आपको फास्ट-चार्जिंग सुविधा के साथ केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद 100 मिनट का अनइन्ट्रप्टेड गेमिंग कर सकते हैं .
बात करें ड्राइवर्स की तो आपको इसमें बेहतर डुअल 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स इमर्सिव साउंड दिया जा रहा है.
इसमें आपको स्मार्ट टच कंट्रोल के साथ,एक टैप से कॉल उठा सकते हैं, एक डबल टैप से आगे या पीछे जा सकते हैं, और अपनी उंगली को स्वाइप कर वॉल्यूम मैनेज कर सकते हैं.इसकी अमेज़न पर कीमत 569 रूपए है.
pTron Bassbuds Duo
आपको इन इयरपॉड्स (wireless headphones) में लगभग 32 घंटे का नॉन-स्टॉप प्लेटाइम प्लेटाइम मिल रहा है. साथ ही इमर्सिव स्टीरियो साउंड और डीप बेस 13 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और स्मार्ट टच कंट्रोल्स और चार्जिंग केस मिलता है. यह एर्गो-फिट डिज़ाइन के साथ एर्गोनोमिक और हल्के वायरलेस ईयरबड हैं.
साफ बातचीत के लिए आपको इसमें बिल्ट-इन एचडी माइक मिल रहा है. इस इयरपॉड्स को आप स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य ब्लूटूथ स्मार्ट डिवाइस के साथ कनेक्ट, ऑटो री-कनेक्ट कर सकते हैं.
इयरपॉड्स की लम्बी बैटरी के लिए कॉम्पैक्ट और हल्के वजन का ऑन-द-गो चार्जिंग केस दिया जा रहा है. साथ ही आप इसे टाइप-सी चार्जिंग के साथ 1-1.5 घंटे में चार्ज कर सकते हैं.इसकी अमेज़न पर कीमत 799 रूपए है.
NOTE: आप प्रोडक्ट की फोटो स्कैन करके उन्हें ऐप पर ढूंढ सकतें हैं.