रिपोर्ट – राजेश शर्मा
Bhopal Berasia Operator Suicide: भोपाल के बैरसिया में बसई के सब स्टेशन में बिजली ऑपरेटर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मैं खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। बिजली ऑपरेटर संजय मेहर उर्फ संजू ने अपनी मां के नाम सुसाइड नोट लिखा।
संजय मेहर ने सुसाइड नोट में क्या लिखा ?
मेरी प्यारी मां मैं जा रहा हूं। अब आपको ऊपर जाकर बहुत मिस करूंगा। मुझे बहुत रोना आ रहा है। मैं ऊपर जाकर भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी आपका बेटा रहूंगा। और हां मेरे जाने के बाद आप रोना नहीं, नहीं तो मुझे भी रोना आएगा। ऊपर जाकर आप सब को बहुत मिस करूंगा।
और हां आप ये मत सोचना कि किसी लड़की की वजह से या किसी अन्य कारण से आत्महत्या कर रहा हूं। मैं बस खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। बस इतने ही दिन के लिए मैं दुनिया में आया था, अब जा रहा हूं। आप सभी अच्छे रहना और रोना तो बिल्कुल भी नहीं, नहीं तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मेरे मरने का कोई कारण नहीं है। इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं।
संजू…..।
बिजली ऑपरेटर के भाई ने क्या कहा ?
मृतक के भाई का कहना है कि किसी ने उनके भाई की हत्या की है। किसी ने उसे पंखे से लटका दिया। मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। कोई कर्ज नहीं था। घर में भी कोई झगड़ा नहीं हुआ था। उसे किसी तरह की कोई टेंशन भी नहीं थी। ये सुसाइड नोट मेरे भाई का नहीं है। जिसने उसे मारा है ये उसकी साजिश है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की डेट बढ़ी: अब बिना लेट फीस कर सकेंगे 10 फरवरी तक आवेदन
बिजली विभाग की ओर से ऑपरेटर पर नहीं था कोई प्रेशर
बैरसिया बिजली विभाग के सब इंजीनियर रामेश्वर दांगी कहा कि बैरसिया के ऑपरेटर का फोन आया था कि बसई सब स्टेशन की सप्लाई बंद है। ऑपरेटर फोन नहीं उठा रहा है। हमने कर्मचारियों को वहां भेजा तो पता चला कि ऑपरेटर संजू ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी। विभाग की ओर उसके ऊपर कोई प्रेशर नहीं था। किसी से उसका विवाद भी नहीं था। हमारे विभाग में वो 4-5 महीने से नौकरी कर रहा था। बड़े दुख की घटना है कि हमारे बिजली परिवार का एक सदस्य चला गया है।
लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! लाभार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, CM इस दिन जारी करेंगे 21वीं किस्त
Ladli Behna Yojana 21st Installment : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 फरवरी 2025 को देवास के सोनकच्छ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि डाली जाएगी। इससे पहले इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए मिलते थे, लेकिन अब राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई है, जो प्रति वर्ष 15,000 रुपए के बराबर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…