Bengluru Heavy Rain: सिलिकॉन सिटी में भारी बारिश का तूफानी मंजर, पानी में फैले करंट से युवती ने तोड़ा दम

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सिद्धपुरा इलाके में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजर रही 23 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई।

Bengluru Heavy Rain: सिलिकॉन सिटी में भारी बारिश का तूफानी मंजर, पानी में फैले करंट से युवती ने तोड़ा दम

बेंगलुरु।  Bengluru Heavy Rain:  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सिद्धपुरा इलाके में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजर रही 23 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई।

जानें क्या है पूरी खबर

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बिजली के खंभे के संपर्क में आने पर उसे करंट लगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात को तब हुई जब पीड़िता अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। चश्मदीदों के मुताबिक पीड़िता सड़क के जल जमाव वाले हिस्से से गुजर रही थी, तभी उसका वाहन खराब हो गया और संतुलन बनाने के लिए उसने नजदीकी बिजली के खंभे से सहारा लेने की कोशिश, लेकिन वह खंभे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गई।

मामले की जांच शुरू

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोग तत्काल पीड़िता को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़िता निजी स्कूल के प्रशासनिक विभाग में कार्य करती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article