बेंगलुरु। बेंगलुरू से बड़ी खबर चौंकाने वाली सामने आ रही है जहां पर एक महिला को मंदिर से पुजारी ने घसीटकर बाहर निकाला और थप्पड़बाजी भी की। जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है ।
जानिए कैसा है वीडियो
घटना के वायरल हो रहे वीडियो की बात की जाए तो, पुजारी ने महिला के बाल पकड़े और उसे घसीटते हुए मंदिर से बाहर लेते गए। वीडियो में तीन अन्य लोग भी दिखाई दिए। इस दिन पुजारी के इस करतूत को लेकर किसी ने भी कुछ नहीं कहा। वीडियो में देखा जा रहा है कि, महिला और पुजारी के बीच बहस हुए देखा जा सकता है। महिला, मंदिर के अंदर जाने की जिद कर रही है और पुजारी उसे बाहर निकालने पर अड़ा हुआ है। महिला के विरोध किए जाने के बाद पुजारी ने उसे जबरदस्ती मंदिर से बाहर निकालने की कोशिश की।
पुजारी ने घटना को लेकर दी सफाई
इस मामले में पुजारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया कि मंदिर के धर्मदर्शी मुनिकृष्णा ने महिला के साथ मारपीट की। पुलिस ने मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में पुजारी ने सफाई देते हुए कहा कि, महिला ने पुजारी से कहा कि भगवान वेंकटेश्वर उसके पति हैं और वह गृभगृह में मूर्ति के बगल में बैठना चाहती है। पुजारी ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की तो महिला ने उस पर थूक दिया, जिसके बाद पुजारी उसे मंदिर से बाहर घसीटते हुए बाहर ले गए।