Bengaluru Man Killed Wife: बेंगलुरु के रहने वाले एक व्यक्ति ने रॉड से पीट-पीट कर अपनी वाइफ की हत्या कर दी। जिसके बाद उसकी लाश छिपाने के लिए पति ने गड्डा खोद कर लाश को वहां पर छिपा दिया।
शराब के नशे में पति बॉडी को सही से छिपाने में नाकाम रहा और सुबह तक पत्नी की टांगे ऊपर आ गई। जिस वजह से यह मामला सामने आ पाया। बता दें कि हत्या करने का मुख्य कारण 1 करोड़ रुपये था। वहीं ये हत्या 29 अप्रैल को की गई थी।
आपको बता दें कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया था। मगर पुलिस ने जल्द ही पति को डोब्बासपेट से आज गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह गलती से उस गड्डे में गिर गई होगी।
आरोपी बताया बोला कि रात को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे लगा कि वह गुस्से में मायके चली गई है, लेकिन सुबह बेटी ने बॉडी को देखा।
1 करोड़ ने बना दिया शराबी
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक मृतक महिला की पहचान 40 साल की जयलक्ष्मी के रूप में हुई। जबकि आरोपी पति का नाम श्रीनिवास वी है। दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें 17 साल का बेटा रामसागर अपने दादा-दादी के साथ रहता है, तो वहीं 15 साल की बेटी और 13 साल का बेटा उन्हीं के साथ रहते थे।
वैसे परिवार मूल रूप से रामानगर जिले का रहने वाला है जो कि वर्तमान में गोट्टीगेरेपाल्या में रहता था।
परिवार को सोमपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के लिए अधिग्रहित हुई जमीन के लिए उन्हें 1.1 करोड़ रुपये सरकार तरफ से मुआवजा मिला था। जिसके बाद उसने कुछ पैसे अपनी रिश्तेदारों और दोस्तों को उधार दे दिए।
जबकि इतना पैसे आने के बाद वह काफी शराब भी पीने लग गया था। जिसकी वजह से घर में आए दिन झगड़े हुए करते थे। बता दें कि जयलक्ष्मी ने मुआवजों में से बच्चों के भविष्य के लिए 35 लाख रुपये दादा-दादी को दे दिए थे।
पूछताछ में बताया कैसा मारा
पुलिस ने बताया कि श्रीनिवास उस दिन रात को काफी शराब पीकर आया था, जिसे देखकर जयलक्ष्मी ने उसे रोका और खाना भी नहीं दिया था। इसके बाद उनके बीच पैसों को लेकर लड़ाई होने लगी।
श्रीनिवास चाह रहा था कि जयलक्ष्मी मां-बाप से पैसे लेकर आए, लेकिन जयलक्ष्मी ने पैसे लाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद शराब के नशे में उसने जयलक्ष्मी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जयलक्ष्मी को मारने के बाद श्रीनिवास ने घर के पीछ गड्डा खोदकर उसमें पत्नि की लाश को छिपा दिया। जब बच्चों ने घर के पीछे गड्डे को देखा तो श्रीनिवास ने बताया कि यह गड्डा पेड़ लगाने खोदा है। मगर सुबह करीब 6 बजे श्रीनिवास की बेटी बर्तन धोने के लिए पीछे गई तो उसने गड्डे में मां की टांगे देखी।
जिसे देखर वह घबरा गई और पिता से पूछने पर उसने कहा कि वह कुत्ता होगा। इसके बाद बेटी ने अपने मामा राजेश को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी. जिसने घर में आकार काफी हंगामा किया और पुलिस को बुला ली।
ये भी पढ़ें- IPL 2024, MI vs KKR: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा मुंबई में राज, देखें पिच रिपोर्ट; हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
ये भी पढ़ें- Imarti Devi के रस वाले बयान पर बोले Jitu Patwari- वो मेरी बड़ी बहन की तरह हैं