Bengaluru: सिलसिलेवार सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत चार की मौत

Bengaluru: सिलसिलेवार सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत चार की मौत Bengaluru: Four, including two women, killed in a series of road accidents

Road Accident: एंबुलेंस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के कारण बड़ा हादसा, चार की मौत

बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की एनआईसीई रोड पर कई वाहनों के सिलसिलेवार तरीके से आपस में टकराने की वजह से हुए हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है और सभी सॉफ्टवेयर(कंप्यूटर) इंजीनियर थे। ये लोग केरल की पंजीकरण संख्या वाली एक कार में सवार थे।

तमिलनाडु से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ट्रक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण दो कार और चार कंटेनर वाहन भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में कार में सवार दो महिलाओं समेत सभी चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि अन्य दो कारों में सवार छह अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article