बेंगलुरु एफसी ने कोच कार्लोस कुआड्रॉर्ट को हटाया -

बेंगलुरु एफसी ने कोच कार्लोस कुआड्रॉर्ट को हटाया

बेंगलुरु, छह जनवरी (भाषा) बेंगलुरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सत्र में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बुधवार को टीम के मुख्य कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट से करार खत्म कर दिया।

इस पूर्व चैम्पियन टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा जिसमें मंगलवार को मुंबई एफसी से मिली 1-3 की शिकस्त भी शामिल है। इस हार के बाद टीम नौ मैचों में तीन जीत और इतने ही ड्रा तथा हार से 12 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। वह मुंबई से 10 अंक पीछे है।

क्लब से जारी बयान में कहा गया कि कुआड्रॉर्ट ‘आपसी सहमति’ से साथ छोड़ रहे हैं।

क्लब के निदेशक पार्थ जिंदल ने बयान में कहा, ‘‘ प्रबंधन के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद, हमें लगा है कि क्लब को एक नई दिशा में जाने की आवश्यकता है। ऐसी दिशा जिसमें बेंगलुरु एफसी का जज्बा और सिद्धांत दिखे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अतीत में कार्लोस के साथ सफलता का लुत्फ उठाया है लेकिन हमने महसूस किया कि इस सत्र में हम सही जज्बे को नहीं दिखा पाये जिससे हम इस निर्णय पर पहुंचे।’’

कुआडॉर्ट का क्लब के साथ यह पांचवां सत्र था। वह दो सत्र में मुख्य कोच एल्बर्ट रोका के सहायक थे और फिर खुद मुख्य कोच बने। उनके हटने के बाद नौशाद मूसा टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभाएंगे।

कुआड्रॉट ने कहा, ‘‘मुझे मुख्य कोच के तौर पर मौका देने के लिए मैं क्लब की सराहना करता हूं। यह एक ऐसा संबंध रहा है, जहां मेरे साथ वास्तव में अच्छा व्यवहार किया गया है। यह क्लब मुझे हमेशा याद रहेगा। मैं क्लब को मौजूदा सत्र और उसके बाद के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password