बेंगलुरु में कचरा फैलाने वालों पर सख्ती! अब लगेगा ₹10,000 जुर्माना और घर के बाहर लगाया जाएगा कचरे का ढेर

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लगातार बढ़ रही कचरा फैलाने की समस्या को रोकने के लिए अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी और BSWML ने मिलकर एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के तहत अब कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर या सार्वजनिक जगह पर कचरा फेंकता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस नियम के अनुसार, कचरा फैलाने वाले लोगों पर 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही एक और अनोखी कार्रवाई की जाएगी, जिस व्यक्ति ने कचरा फैलाया होगा, उसके घर के बाहर ही कचरे का ढेर लगा दिया जाएगा ताकि उसे अपनी गलती का अहसास हो सके. प्रशासन का मानना है कि इससे लोग सफाई को लेकर ज्यादा जिम्मेदार बनेंगे और सोच-समझकर काम करेंगे.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article