Bengaluru Stampede: बैंगलोर में भगदड़ के बाद कर्नाटक CM सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग, RCB मार्केटिंग हेड गिरफ्तार

Bengaluru Chinnaswamy Stadium Stampede: आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद भगदड़ मच गई। इसके बाद कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान पर राजनीतिक विवाद उठ गया है।

Bengaluru Chinnaswamy Stadium Stampede

Bengaluru Chinnaswamy Stadium Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया, जिसकी खुशी में बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ा आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ी और स्टेडियम के बाहर मौजूद लाखों प्रशंसकों ने अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग की है। गुरुवार को दिए एक बयान में गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री को "निर्दयी" करार देते हुए कहा- उन्हें इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ देना चाहिए।

‘राहुल गांधी की विचारधार से प्रेरित’

उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा इस त्रासदी की तुलना कुंभ मेले से किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील बताया। गिरिराज सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान शर्मनाक हैं और इससे यह साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री को जनजीवन की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राहुल गांधी की विचारधारा से प्रेरित हैं, जो अक्सर देश की सेना और सम्मान को लेकर विवादित बातें करते हैं।

'कुंभ में भी भगदड़ हुई थी'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस भगदड़ के लिए क्रिकेट एसोसिएशन को जिम्मेदार ठहराया। सीएण सिद्धारमैया ने बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी। ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरसीबी विक्ट्री परेड में हुई भगदड़ को एक अप्रत्याशित हादसा बताया।

RCB के मार्केटिंग हेड को किया गिरफ्तार

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (इवेंट कंपनी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और कुछ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज शिकायत में गैर इरादतन हत्या जैसी गंभीर धाराएं शामिल की गई हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस मामले में गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिसके तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी से कब्बन पुलिस स्टेशन में गहराई से पूछताछ की जा रही है।

11 लोगों की मौत और 33 लोग घायल

आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदल गया, जब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। कर्नाटक सरकार ने इस दर्दनाक घटना में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने और 33 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घटना की सच्चाई जानने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

RBI Repo Rate Cut: आरबीआई ने दी खुशखबरी, रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती का किया ऐलान, सस्ते होंगे लोन!

RBI Repo Rate Cut

RBI Repo Rate Cut: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की तीन दिन तक चली बैठक के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article