RCB VS PBKS: पटरी पर लौटी बेंगलुरू, पंजाब किंग्स को दी मात

RCB VS PBKS: पटरी पर लौटी बेंगलुरू, पंजाब किंग्स को दी मात RCB VS PBKS: Bengaluru back on track, Punjab Kings defeated

RCB VS PBKS: पटरी पर लौटी बेंगलुरू, पंजाब किंग्स को दी मात

RCB VS PBKS: आईपीएल 2023 के 27वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स का आमना -सामना हुआ। कोहली की कप्तानी में खेलने उतरी बेंगलुरू ने पंजाब को 24 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डुप्लेसिस के 84 और विराट कोहली के 59 रनों की बदौलत आरसीबी ने बोर्ड पर 174 रन टांग डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम प्रभसिमरन सिंह के 46 और जितेश शर्मा की 41 रन की पारी के बावजूद 18.2 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गई।

कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी दिखाया कमाल

मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली और फैफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। दोनों ने पंजाब कें गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़ दिए।

[caption id="attachment_211074" align="alignnone" width="866"]virat kohli- faf du plesis विराट कोहली- फाफ डु प्लेसिस[/caption]

इस दौरान इस मैच में कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने 47 गेंदों में 59 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौका और 1 छक्का शामिल था। वहीं डु प्लेसिस ने 56 गेंदों में 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। दोनों की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत बेंगलुरू ने 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा हरप्रीत ब्रार ने 2 विकेट चटकाए।

150 रन पर ऑलआउट

[caption id="attachment_211075" align="alignnone" width="1436"]Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh[/caption]

175 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए प्रभमिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेली। सिंह ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्को की मदद से 46 रन बनाए। वहीं आखिर में जीतेश शर्मा ने 27 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्को की मदद से 41 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पंजाब किंग्स 18.5 ओवरों में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ आरसीबी ने यह मुकाबला 24 रन से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढें..

>>PIB Fact Check: भारत में क्या अगले महीने लग सकता है लॉकडाउन? जानें वायरल दावे की सच्चाई?

>>Adani Meets Sharad Pawar : अडाणी ने मुंबई में शरद पवार से की मुलाकात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article