Bengali Market: दिलवालों की दिल्ली स्ट्रीट फूड के लिए काफी ज्यादा फेमस है। दिल्ली में तरह-तरह के स्ट्रीट फूड मिलते है। दिल्ली के कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है। कनॉट प्लेस स्ट्रीट फूड के लिए काफी चर्चित है। लेकिन आज हम आप को बताने जा रहें कनॉट प्लेस से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित बंगाली मार्केट की कहानी जंहा न सिर्फ दिल्ली के लोग बल्कि कई बड़े स्टार्स भी इसका लुफ्त उठाते है।
बंगाली मार्केट की ब्रांडेड दुकानों के साथ स्ट्रीट फूड लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। आम लोग ही नहीं बॉलिवुड स्टार्स भी इन स्ट्रीट फुड के दिवाने है। एक्टर अमिताभ बच्चन से लेकर नामी कारोबारी और उद्योगपति भी बंगाली मार्केट के स्वाद के कायल हैं। दिल्ली का यह फेमस बंगाली मार्केट बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को पुराने दिनों की याद दिलाता है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बहुप्रचलित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक एपिसोड के दौरान बंगाली मार्केट का जिक्र कर अपने पुराने दिनों को याद किया। बता दें कि शो में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, बोमन ईरानी और अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस बीच स्टार्स ने बंगाली मार्केट से जुड़ी यादों ताजा किया।
अमिताभ को पसंद है यहां की चाट
बीग बी को बंगाली मार्टेक के चाट के दिवाने है। दिल्ली की यादों को साझा करते हुए एक्टर ने कहा कि बंगाली मार्केट का चाट उन्हें काफी ज्यादा पसंद है। यही नहीं अमिताभ ने प्रसिद्ध बंगाली स्टीट्स का भी जिक्र किया। एक्टर अपने कॉलेज के दिनों में यहां चाट खाने आते थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। इस कॉलेज में उन्होंने थिएटर करने के दौरान अभिनय के गुर भी सीखे।
अमिताभ ने दिल्ली में फिल्म ‘सिलसिला’ की शुटिंग के दौरान शूटिंग के बाद बंगाली मार्केट में चाट खाने आते थे। एक्टर का पर्दा लगाकर चाट खाने का किस्सा काफी दिलचस्प है। दरअसल भीड़ से बचने के लिए अमिताभ बच्चन कार में पर्दा लगाकार चाट का आनंद लेते थे।
1937 में रखी थी नींव
कनॉट प्लेस से थोड़ी दूरी पर स्थित बंगाली मार्केट में बंगाली स्वीट्स की नींव 1937 में रखी गई थी। दिल्ली में उस दौर में गिनी चुनी मिठाइयां ही मिलती थीं। जिसके बाद दिल्ली वालों को के जुबान पर कोलकाता की मिठाइयों का स्वाद चढ़ गया। आज इस दुकान में दिल्ली की सबसे अच्छी और बेहतरीन वैरायटी की मिठाइयां मिलती हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां भी यहां मिठाईयों और चाट का आनंद उठाने आते है।