Swatilekha Sengupta Passed Away: बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का निधन, लंबे समय से चल रहीं थीं बीमार

Swatilekha Sengupta Passed Away: बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का निधन, लंबे समय से चल रहीं थीं बीमार, Bengali actress Swatilekha Sengupta passed away was ill for a long time

Swatilekha Sengupta Passed Away: बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का निधन, लंबे समय से चल रहीं थीं बीमार

कोलकाता। (भाषा) विख्यात बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का बुधवार दोपहर को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी के रोगों से जूझ रही थीं। सेनगुप्ता के परिवार ने यह जानकारी दी। स्वातिलेखा सेनगुप्ता 71 वर्ष की थीं और उनके परिवार में पति रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता और बेटी सोहिनी है।

सोहिनी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उनकी मां का निजी अस्पताल में पिछले 24 दिन से उपचार चल रहा था और अपराह्न लगभग तीन बजे उनका निधन हो गया। स्वातिलेखा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था। वह अपने पति और बेटी के साथ नन्दीकर थियेटर समूह चलाती थीं। रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास पर आधारित सत्यजीत रे की फिल्म ‘घरे बैरे’ में स्वातिलेखा ने बिमला का किरदार निभाया था। उन्होंने शिवप्रसाद मुखर्जी और नंदिता राय की फिल्म बेला सेशे में आरती का किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article