3,000 रुपये में बंगाल के एक शख्स ने मंगल ग्रह पर खरीदी जमीन

3,000 रुपये में बंगाल के एक शख्स ने मंगल ग्रह पर खरीदी जमीन

कोलकाता: बंगाल के एक शख्स शौनक दास ने मंगल ग्रह पर जमीन खरीदी है। शौनक दास हुगली जिले के श्रीरामपुर के निवासी हैं। जिन्होंने मात्र 3,000 रुपये भुगतान कर मंगल ग्रह पर एक एकड़ की जमीन खरीदी हैं।

उक्त संस्था ने शौनक को भेजे जमीन के कागजात 

जानकारी के अनुसार शौनक एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उनका कहना है कि सस्ते में जमीन मिल रही थी इसलिए खरीद ली, उन्होंने आग कहा कि शायद वह कभी भी वहां न जा सकें लेकिन कम से कम सबसे यह कह सकेंगे कि मंगल ग्रह पर जमीन के वे भी मालिक हैं। उन्होंने अंतरिक्ष एजेंसी नासा से अनुमोदित एक संस्था के माध्यम से यह जमीन खरीदी है। वहीं उक्त संस्था की और से भी शौनक को जमीन के कागजात भेजे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-1 सितंबर से अनलॉक 4.0 लागू, जानिये क्या खुलेगा-क्या नहीं?

आपको बता दें, मंगल ग्रह अंतरिक्ष विज्ञानियों के लिए दशकों से जिज्ञासा का विषय रहा है। अमेरिका ने पिछले दिनों मंगल अभियान की शुरुआत करते हुए वहां अपना अंतरिक्ष यान भेजा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article