मुंबई। अदाकारा हुमा कुरैशी का कहना है कि बाजार महिला केन्द्रित फिल्मों के लिए तैयार है लेकिन ऐसी फिल्मों की कमी है जिसमें महिला को मुख्य किरदार के तौर पर पेश किया गया हो। वेब सीरीज ‘लैला’ और ‘महारानी’ में मुख्य भमिका निभाने वाली हुमा कुरैशी अपनी आने वाली फिल्म ‘बेल बॉटम’ Bell Bottom में एक ‘अंडरकवर एजेंट’ की भूमिका में नजर आएंगी।
कुरैशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘महिला केन्द्रित फिल्मों की संख्या कम है। ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी और फिल्में बननी चाहिए। ऐसी फिल्मों की जरूरत है और बाजार भी ऐसी Bell Bottom कहानियों के लिए तैयार है।’’
कुरैशी ने यह भी बताया कि कोविड-19 के दौरान खाली समय में उन्होंने लिखना भी शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक अभिनेता Bell Bottom के तौर पर, हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है जो हमारे लिए कहानियां लिखते हैं। आखिर मैं अपने लिए खुद क्यों नहीं लिख सकती हूं? मुझे तो ऐसा करने में मजा आ रहा है।’’
फिल्म ‘बेल बॉटम’ Bell Bottom में अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर, आदिल हुसैन भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है।
फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज होना था फिर इसकी रिलीज की तारीख बढ़ाकर 27 जुलाई की गई, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण यह तब भी रिलीज नहीं हो पाई। फिल्म अब 19 अगस्त को बड़े पेर्द पर रिलीज होगी। वैश्विक महामारी के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली यह Bell Bottom पहली हिंदी फिल्म होगी।