/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/e-4.jpg)
Hardik Pandya: श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तान नियुक्त किए गए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गृहमंत्री अमित शाह से शनिवार को यहां उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी मौजूद थे। हार्दिक ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की।
गृह मंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें अपने साथ बहुमूल्य समय बिताने के लिये बुलाने के लिए धन्यवाद माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी। आपसे मुलाकात गर्व की बात है।'
बता दें कि बड़ौदा के 27 वर्ष के हरफनमौला हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली, केएल राहुल और रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में वह टीम को लीड करेंगे। हालांकि वनडे में रोहित शर्मा समेत सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे।
बता दें कि जब से हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। तब से माना जा रहा है कि 2024 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हार्दिक को टी-20 में नियमित कप्तान बनाए जाने को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us