Modi Cabinet Expansion Live Update: कैबिनेट में विस्तार से पहले इन दोनों मंत्रीयों ने भी दिया इस्तीफा

Modi Cabinet Expansion Live Update: कैबिनेट में विस्तार से पहले इन दोनों मंत्रीयों ने भी दिया इस्तीफा, Before the modi expansion in the cabinet these two ministers also resigned

Modi Cabinet Expansion Live Update: कैबिनेट में विस्तार से पहले इन दोनों मंत्रीयों ने भी दिया इस्तीफा

नई दिल्ली।  केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार की शाम को होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया, जिनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी प्रमुख हैं । अब केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर और रविशंकर प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से डॉ. हर्षवर्धन का इस्तीफा, प्रताप चंद सारंगी की भी हुई छुट्टी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने इस्तीफा दिया है ।एक सूत्र ने बताया कि रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। हरियाणा से रतनलाल कटारिया ने भी मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दिया।

मोदी का फोकस यंग टीम के साथ कोरोना महामारी और खराब होती अर्थव्यवस्था का मैनेजमेंट बेहतर करना है। हालांकि, अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी समीकरणों का ध्यान रखा गया है, पर इसमें टैलेेंट का बैलेंस भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article