Bengal Elections 2021: चुनाव से पहले ममता को फिर बड़ा झटका ,आज 5 विधायक बीजेपी में शामिल

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election) में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं। अब टीएमसी (TMC) को आज फिर झटका लगा जब उनके 5 विधायक बीजेपी में शामिल हुए। बता (Bengal Elections 2021) दें कि टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी और हबीबपुर से टीएमसी प्रत्याशी सरला मुर्मू सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की।
कोलकाता: टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी और हबीबपुर सराला मुर्मू से टीएमसी के उम्मीदवार पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/jAIzv1UXXw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
आठ चरणों में होगा चुनाव
टीएमसी 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के (Bengal Elections 2021)नामों का ऐलान कर चुकी है, जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है। 2016 के चुनाव में 45 महिलाओं को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था। इस बार इन पांचों विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। टिकट दिए जाने से पहले भी टीएमसी का साथ कई दिग्गज नेता छोड़ (Bengal Elections 2021)चुके हैं। पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं, 1 अप्रैल को दूसरे, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को 5वें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 मई और आठवें चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. मतगणना 2 मई को होगी।