Suicide: खुदकुशी से पहले सोशल मीडिया पर लिखा- योगेश भाई नहीं रहे और लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम

Suicide: खुदकुशी से पहले सोशल मीडिया पर लिखा- योगेश भाई नहीं रहे और लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम

उज्जैन। प्रदेश के उज्जैन जिले की डेवलपमेंट अथॉरिटी( UDA) में ड्राइवर के पद पर कार्यरत एक युवक ने बुधवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। योगेश नाम के इस युवक ने खुदकुशी से पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में योगेश ने लिखा कि योगेश भाई नहीं रहे, आज अपनी लाइसेंसी बंदूक से जीवन लीला समाप्त कर ली। जीवन में बहुत संघर्ष किया, लेकिन अपनी जिंदगी से हार गए। इस संदेश को पढ़ते ही यूडीए के अधिकारी ने योगेश के दोस्त को तत्काल उसके घर भेजा। जब दोस्त योगेश के घर पहुंचा तो योगेश खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। मौके पर योगेश ने अपने दोस्त को देख कहा कि भाई जो करना था कर लिया अब एक बार मां से मिला दे।

पुलिस को दी जानकारी
मौके पर पहुंचे दोस्त ने मामले की जानकारी अपने यूडीए के अधिकारियों को और पुलिस को दी। इसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में घरेलू कलह ही आत्महत्या की वजह सामने आ रही है। योगेश नशे का आदी था। नशे को लेकर जब उसे कोई टोकता था तो वह गुस्सा हो जाता था। इससे पहले भी योगेश आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। योगेश शादीशुदा था। उसने अपनी पत्नी और बच्चों को सामान लेने बाहर भेज दिया था। योगेश के दोस्त ब्रजमोहन ने बताया कि योगेश मेरा दोस्त था। कुछ ही समय पहले मुझे वह पान की दुकान पर मिला था। तब उसने बताया था कि वह पुष्पा मिशन अस्पताल में भर्ती था। बस इतनी ही हमारी बात हुई। इसके बाद जैसे ही मैं घर पहुंचा तो मुझे पांडे सर का मैसेज आया। जब मैं उसके घर पहुंचा तो वह लहुलुहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password