Shillong से पहले राजा को तीन बार मारने की कोशिश कर चुके थे राज-सोनम, जानें हत्याकांड का पूरा राज!
राजा हत्याकांड मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं…मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं…पुलिस ने पुष्टि की है कि यह हत्या राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह द्वारा रची गई साजिश का नतीजा थी…और इसका मास्टरमाइंड सोनम नहीं बल्कि राज था..23 मई को हनीमून के दौरान राजा की निर्मम हत्या कर दी गई थी…अब सभी पांच आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है…शिलांग के एसपी विवेक स्येम के मुताबिक, हत्या की योजना राजा और सोनम की शादी से 11 दिन पहले ही बना ली गई थी…पुलिस ने बताया कि यह साजिश फरवरी से चल रही थी और इसमें कई असफल प्रयास हुए…पहले सोनम के लापता होने का नाटक करने की योजना थी, जिसमें उसे नदी में डूबा हुआ दिखाया जाना था…दूसरी प्लानिंग में एक अज्ञात महिला की हत्या करके उसके शव को सोनम का बताकर पेश करने की थी…लेकिन जब ये प्लान फेल हो गए, तो सोनम ने राजा से शादी कर ली…पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी, नोंग्रियाट और मावखलीह में हत्या के तीन प्रयास किए गए, लेकिन किसी वजह से वे सफल नहीं हो सके… आखिरकार, 23 मई को नोंगरियाट में राजा पर हमला किया गया…जब वह टॉयलेट जाने के लिए अकेला निकला, तो राज के तीन साथियों (आकाश, विशाल और एक अन्य) ने उस पर हमला कर उसे मार डालायययशव को पास की खाई में फेंक दिया गया… सोनम पूरे वक्त घटनास्थल पर मौजूद थी और बाद में भागने में मदद की,,,हत्या के बाद, सोनम ने खून से सना हुआ रेनकोट आकाश को दिया, जिसे बाद में फेंक दिया गया…सभी आरोपी स्कूटर पर भागे, जिसमें से एक स्कूटर सोनम खुद चला रही थीयययबाद में उसने बुर्का पहनकर टैक्सी से गुवाहाटी का रुख किया…पुलिस के मुताबिक, इस साजिश का मकसद सोनम को पीड़ित के रूप में पेश करना था, ताकि राजा का शव अज्ञात रहे और सड़कर पहचान से बाहर हो जाए…पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह मामला प्रेम प्रसंग और पारिवारिक दबाव का था, न कि सुपारी किलिंग का… राज कुशवाह इस हत्या का मास्टरमाइंड था, जबकि उसके तीनों साथी दोस्ती और वफादारी की वजह से इस अपराध में शामिल हुए…अब सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और मामले की गहन जांच जारी है…