MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पहले के पहले Congress को बड़ा झटका लगा है। सैयद जफर सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ता BJP में शामिल हो गए हैं।
कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर BJP में शामिल @SyedZps @OfficeOfKNath@BJP4India @BJP4MP @INCIndia @INCMP#SYEDZAFAR #kamalnath #congress #bjp #joinned #bjp4ind #bjp4mp #loksabhaelection2024 #elections2024 #mpnews #madhyapradeshnews #mppolitics pic.twitter.com/ZPi8MCNI0o
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 18, 2024
आपको बता दें बीजेपी कार्यालय में CM Mohan Yadav ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। इस अवसर पर वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे।
आज कमलनाथ के खास ने थमा BJP का ‘हाथ’!
पुरानी याद….. pic.twitter.com/fFrpGMV6Fv
— SYED JAFAR (@SyedZps) March 18, 2024
एक्स की पोस्ट से मची सियासी खलबली
कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जफर ने सोमवार सुबह ये पोस्ट अपने एक्स अकाउंट पर की।
इसमें उन्होंने चार फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- पुरानी याद…! इन चार तस्वीरों में पहली तस्वीर में कमलनाथ के साथ सिंधिया, दूसरी तस्वीर में कमलनाथ के साथ नकुलनाथ तीसरी और चौथी तस्वीर में सैय्यद जफर मंच पर भाषण देते नजर आ रहे हैं।
कमलनाथ के करीबी हैं सैयद जफर
कमलनाथ (Kamal Nath) के करीबी माने जाने वाले सैयद जफर (MP Syed Jafar) लोकसभा चुनाव के पहले (Lok Sabha Election 2024) आज सुबह 11 बजे बीजेपी शामिल होंगे। अगर ये कहें कि कांग्रेस को अब एक के बाद एक झटकों की आदत पड़ गई है।
तो शायद गलत नहीं होगा। आपको बता दें बीते सप्ताह 50 साल से कांग्रेस में रहे सुरेश पचौरी (Suresh Pachouri) बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे। इसके बाद अब आज सैयद जफर बीजेपी में शामिल होंगे।
एक सियासी तस्वीर ये भी…!
लोकसभा चुनाव के पहले (Lok Sabha Chaunv 2024) सैय्यद जफर के बीजेपी (MP BJP) में शामिल होने की खबरों के बीच मध्यप्रदेश (MP) की सियासत में ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
इस पुरानी तस्वीर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और अभी तक कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जफर नजर आ रहे हैं। इसमें से सिंधिया, सलूजा और चतुर्वेदी पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
आज सैय्यद जफर भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लेंगे। सियासी गलियारो में इस तस्वीर को लेकर ये कहा जा रहा है कि अब बस कमलनाथ ही कांग्रेस में बचे हैं।