CG News: दीवाली आने से पहले छत्तीसगढ़ की सियासत में बयानों से धमाकों की बौछार, सरकार में कई फुस्सी बम - बैज

CG News: दीवाली आने से पहले छत्तीसगढ़ की सियासत में बयानों से धमाकों की बौछार, सरकार में कई फुस्सी बम - बैज

दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में धमाके शुरू हो गए हैं..और ये धमाके हैं बयानबाज़ी के..सबसे पहले पटाखा फोड़ा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने..बैज ने कहा कि सरकार में कोई एटम बम नहीं है, बल्कि कई फुस्सी बम मौजूद हैं..उन्होंने ये भी जोड़ा कि कुछ मंत्री टिकली पटाखे की तरह बस आवाज़ कर रहे हैं, काम नहीं..बैज के बयान ने जैसे सियासत को आग लगा दी..सोशल मीडिया पर फुस्सी बम बनाम एटम बम की बहस छिड़ गई.. अब जब कांग्रेस की तरफ़ से सियासी बम फूटा, तो बीजेपी ने भी जवाबी पटाखा छोड़ दिया..कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि दीपक बैज जैसे खुद हैं, वैसे ही बोलते हैं..उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो हमेशा नक्सलियों का समर्थन करते हैं, वो बम की ही बात करेंगे..गजेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस में खुद इतनी विरोधाभास की आवाज़ें हैं कि वहां रोज ही पटाखे फूट रहे हैं..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article