Viral Story: दूल्हा बनने से पहले ट्रेन के अंदर दोस्तों को दी प्री-वेडिंग पार्टी, खिलाएं कई शानदार व्यंजन

सफ़र करने वाले यात्रियों को जब पता चला कि राजेश 1 मई के दिन जमालपुर की रहने वाली एक युवती के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Viral Story: दूल्हा बनने से पहले ट्रेन के अंदर दोस्तों को दी प्री-वेडिंग पार्टी, खिलाएं कई शानदार व्यंजन

Viral Story 2023: प्री-वेडिंग पार्टी के बारे में तो अपने ज़रूर सुना होगा. जिसमें शादी से पहले कुवांरे, बैचलर लाइफ के आखिरी दिन को प्री वेडिंग पार्टी के रूप में एंजाय करते हैं. आज के इस दौर में प्री-वेडिंग पार्टी काफ़ी ट्रेंड में भी बनी हुई हैं. इस पार्टी के लिए लोग अच्छा खासा पैसा भी खर्च करते है.

आपने यह पार्टी बड़ी जगहों पर ही होती देखी होगी, लेकिन लोकल ट्रेन के अंदर प्री-वेडिंग पार्टी के बारें में आपने ज़रूर पहली बार ही सुना होगा. इन दिनों एक लोकल ट्रेन के अंदर प्री-वेडिंग पार्टी देने के वीडियो और फोटोज काफी तेजी से वायरल रहे हैं.

यह पूरा मामला पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का बताया जा रहा है. दरअसल, हुगली में एक लोकल ट्रेन के अंदर आयोजित हुई प्री-वेडिंग पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है.

प्री-वेडिंग पार्टी का वीडियो वायरल

बता दें कि हुगली के तारकेश्वर के चपाडांगा निवासी राजेश दलुई नौकरी के सिलसिले में तारकेश्वर से हावड़ा (गाड़ी नंबर 37322 तारकेश्वर-हावड़ा) के बीच कई सालों से रोजाना यात्रा कर रहें हैं. यहीं कारण है कि वह सफर करने वाले सभी यात्रियों को अपना दोस्त मानते है.

हाल ही में उनके साथ सफ़र करने वाले यात्रियों को जब पता चला कि राजेश 1 मई के दिन जमालपुर की रहने वाली एक युवती के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यह सुन सब खुश हो गए, फिर शादी से कुछ दिन पहले ही ट्रेन के अंदर सभी ने मिलकर राजेश की प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन किया. जो अब काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं.

इस पार्टी में अलग-अलग तरह के कई व्यंजन मंगवाए गए थे. ट्रेने में सफ़र करने वाले सभी यात्रियों ने न सिर्फ बंगाली खाने का भरपूर लुफ़्त उठाया, बल्कि नव वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया. अब तारकेश्वर- हावड़ा लोकल ट्रेन के अंदर हुई इस प्री वेडिंग पार्टी का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पार्टी का एक वीडियो राजेश के दोस्त अर्णब गोस्वामी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें:

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Room For Rent: 12वीं में नंबर थे कम! तो मकान मालिक ने रेंट पर नहीं दिया कमरा, हैरान कर देने वाला मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article