बीड़ी ने खाक की जिंदगी ! बुजुर्ग जिंदा जलकर हुआ खाक

बीड़ी ने खाक की जिंदगी ! बुजुर्ग जिंदा जलकर हुआ खाक

विदिशा। शमशाबाद में एक 70 साल के बुजुर्ग को बीड़ी पीना महंगा पड़ा गया और उनकी जान चली गई। मामला बर्धा गांव का है जहां के सुखलाल धाकड़ के घर में बीड़ी से आग लग गई। दरअसल सुखलाल बीड़ी पीने के आदी थे। रात में जब बीड़ी पीते हुए आग उनके बिस्तर पर गिर गई। जिससे उनके घर में आग लग गई और सुखलाल की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब घरवालों को इस बात का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनके घर वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरु कर दी है।

70 बर्षीय वृद्ध की बीड़ी से आग लगने से मौत हो गई
मामला शमशाबाद के ग्राम बर्धा में घटित हुआ है जहां एक 70 बर्षीय वृद्ध की बीड़ी से आग लगने से मौत हो गई। दरअसल सुखलाल धाकड़ बीड़ी पीने का आदि था। बीड़ी पीते समय आग बिस्तर में लग गई,जिससे आग टपरा के छत पर लगी और पन्नी तक पहुंच गई और पन्नी पिघलकर उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों को सुबह जानकारी मिली तब तक वृद्ध की मोंत हो चुकी थी परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article