Beauty Tips: सर्दियों में घर पर ही बने स्क्रब से करें पेडीक्योर, यह है विधि

सर्दियों में चेहरे और त्वचा का विशेष ध्यान रखतें हैं। हम आपको होममेड पेडीक्योर बताएँगे जिनसे आप अपने पैरों की त्वचा को खूबसूरत बना सकतें हैं।

Beauty Tips: सर्दियों में घर पर ही बने स्क्रब से करें पेडीक्योर, यह है विधि

Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में सभी विशेष रूप से चेहरे और त्वचा का ध्यान रखतें हैं। चेहरे और त्वचा के अलावा सर्दियों में हमारे पैरों पर भी असर पड़ता है। हमारे पैर की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है।

वैसे तो ब्यूटी पार्लर में कई तरह के पेडीक्योर उपलब्ध है लेकि भाग दौड़ की जिंदगी में समय न मिलने के कारन पार्लर जाना मुश्किल होता है। लेकिन आप घर पर ही रहकर पेडीक्योर कर सकतें हैं।

आज हम आपको कुछ होममेड पेडीक्योर बताएँगे जिनसे आप अपने पैरों की त्वचा को कोमल और खूबसूरत बना सकतें हैं।

विटामिन-ई और नमक फुट स्क्रब

publive-image

सर्दियों में आप अपनी पैरों के डेड स्किन सेल्स को निकलने के लिए विटामिन-ई, नारियल तेल और नमक से फुटस्क्रब बना सकतें हैं। इसके लिए आपको एक चौथाई कप नमक में विटामिन ई ऑयल के दो कैप्सूल मिलाने हैं।

साथ ही दो-तीन बड़े चम्मच नारियल का तेल और एसेंशियल ऑयल की एक से दो बूंद मिलाकर पैरों का हलके हाथ से स्क्रब करना है। फिर पैरों को क्लीन कर लें।

दूध और चीनी फुट स्क्रब

DIY Homemade Foot Scrubs For Baby Soft Feet | Be Beautiful India

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड आपके पैरों की डेड स्किन निकालने में मदद करता है। साथ पैरों की स्किन को एक्सफोलिएट करता है। जो आपके पैरों को निखारने में मदद करता है।

इसके लिए आपको सबसे पहले दूध और पानी का मिश्रण बनाकर उसमें अपने पैरों को 15 मिनट के लिए डुबोकर रखना है।इसके बाद शुगर और ऑयल को अच्छे से मिक्स करें और हलके हाथों से अपने पैरों पर मसाज करें।

अंत में पैरों को पानी की मदद से धोएं और नारियल तेल की मसाज करें।

कॉफी और शहद स्क्रब

Skin care: इंस्टेंट निखार के लिए कॉफी के साथ इन चीजों को लगाना रहता है  बेस्ट | Skin care tips: It is best to apply these things with coffee for  instant glow |

कफ मैं मौजूद कैफीन आपके पैरों से डेड स्किन निकलने के साथ-साथ उन्हें निखारने का काम भी करता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको कॉफ़ी ,शहद और नमक की आवश्यकता होगी।

सबसे पहले 1 बड़े चम्मच कॉफी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच नमक को मिक्स करें। इसके बाद मिश्रण में आधा कप शहद डालें। आप इस स्क्रब में खुशबू के लिए 2-3 ड्रॉप कोई भी एसेंशियल ऑयल भी मिला सकतें हैं।

इसके अलावा आप तो गुनगुने पानी में भी डाल सकते हैं या इस स्क्रब से भीगे हुए पैरों पर ही मसाज कर सकतें हैं।

WinterBeauty, DIYFootCare, HomePedicure, ScrubRecipes, BeautyHacks, WinterSkincare,m HealthyFeet, DIYBeauty, Beauty Tips

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article