MP SHAJAPUR NEWS: भारत-पर्व में दी गई सुन्दर प्रस्तुतियां

MP SHAJAPUR NEWS: भारत-पर्व में दी गई सुन्दर प्रस्तुतियॉ MP SHAJAPUR NEWS: Beautiful presentations given in Bharat-Parv

MP SHAJAPUR NEWS: भारत-पर्व में दी गई सुन्दर प्रस्तुतियां

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): नगर के स्थानीय महूपुरा स्थित कम्प्यूनिटी हॉल में लोक-संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्धेश्य को लेकर स्वराज संस्थान द्वारा भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विदिशा के देवेन्द्र पंथी द्वारा कबीर गायन तथा उज्जैन की डॉ. पल्लवी किशन द्वारा मालवी लोकनृत्य की सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियॉ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-26-at-11.32.03-PM.mp4"][/video]

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराजसिंह सिसोदिया, कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, एडीएम अजीत श्रीवास्तव, ईई कोमल भुतडा, तहसीलदार सुनील जायसवाल, नगर पालिका सीएमओ अश्फाक खान, पटवारीगण ललीत कुम्भकार, महेश मंडलोई, कपिल शिन्दे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

publive-image

इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन व जिला पंचायत अध्यक्ष ने लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियॉ देने वाली टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article