WhatsApp Accounts Ban: हो जाइए सावधान! Whatsapp ने बैन किए 74 लाख भारतीयों के अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

मेटा ( Meta) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने IT नियमों के तहत अगस्त में 74 लाख खातों या मोबाइल नंबरों पर रोक लगाई है।

WhatsApp Accounts Ban: हो जाइए सावधान! Whatsapp ने बैन किए 74 लाख भारतीयों के अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

WhatsApp Accounts Ban: मेटा ( Meta) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने IT नियमों के तहत अगस्त में 74 लाख खातों या मोबाइल नंबरों पर रोक लगाई है। WhatsApp की भारत पर जारी ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। WhatsApp ने सोमवार को कहा कि इनमें से 35 लाख खातों पर उसने खुद पहल करते हुए प्रतिबंध लगाया है। इन खातों पर उपयोगकर्ता की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले ही इन्हें बंद कर दिया गया।

WhatsApp की ‘प्रयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट’ में लोगों की ओर से मिली शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का ब्योरा दिया गया है। WhatsApp का कहना था कि 14767 यूजर्स ने कई नंबरों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने इन खातों को बंद किया है।

वॉट्सऐप को अगस्त में रिकॉर्ड 14,767 शिकायत रिपोर्ट

कंपनी ने कहा, ‘‘1 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान कुल 7,42,0,748 व्हाट्सऐप खातों पर रोक लगाई गई। इनमें से 3,50,6,905 खातों पर रोक प्रयोगकर्ताओं की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले लगाई गई।’’ भारत में WhatsApp के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय खाते की पहचान +91 फोन नंबर से होती है। इस बीच WhatsApp की तरफ से लॉन्च किया गया चैनल फीचर भारत में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है।

कई प्रतिष्ठित संस्थान और व्यक्ति इसपर अपने चैनल स्थापित कर रहे हैं। अभिनेत्री कैटरीना कैफ का चैनल इस प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय है जिसके 17 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

Spain Fire: स्पेन के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार

Rajasthan News: निर्वस्त्र करके घुमाई गई महिला को राजस्थान सरकार देगी नौकरी, पढ़ें पूरी खबर

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, इन नेताओं ने भी किया नमन

Weather Update Today: हिमाचल, यूपी, बिहार समेत 15 राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

अगर आप एक महीने के लिए चॉकलेट खाना छोड़ दें तो आपके शरीर पर क्या असर पड़ता है?, जानें यहां

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article