सावधान, अगर आप बचपन में ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो जा सकती है याददाश्त, शोध में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। अगर बचपन में आपने ज्यादा कोल्ड ड्रिंक का सेवन किया है या आपके बच्चे अभी ज्यादा कोल्ड ड्रिंक का सेवन करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि अमेरिकी रिसर्च में खुलासा हुआ है कि उम्र बढ़ने के बाद कोल्ड ड्रिंक के कारण मस्तिष्क का हिप्पोकैंपस कमजोर होता है।
चूहों पर किया गया था रिसर्च
हिप्पोकैंपस मस्तिष्क का वह हिस्सा होता है जो यादाश्त के लिए जिम्मेदार है। वैज्ञानिकों ने रिसर्च के लिए कुछ चूहों को पहले कोल्ड ड्रिंक दिया। इसके बाद जब वे वयस्क हो गए तो उन्हें दो मेमोरी टेस्ट दिए गए। इस टेस्ट में पाया गया कि जिन चूहों को कोल्ड ड्रिंक दी गई थी उनके मस्तिष्क का हिप्पोकैंपस कमजोर हुआ है।
कोल्डड्रिंग्स से इंसान का माइक्रोबॉयोम बदल जाता है
वहीं इस पूरे मामले पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि कोल्ड ड्रिंक की वजह से इंसान के पेट का माइक्रोबॉयोम बदल जाता है। जिसके कारण हिप्पोकैंपस के जींस कमजोर हो जाते हैं और इस कारण से वयस्क होने पर यादाश्त की कमी देखी जा सकती है।
डॉक्टर का क्या कहना है
इस अध्यन के लेखक तथा जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के डॉक्टर, एमिली नोबल का कहना है कि जो लोग अपने जीवन के प्रारंभिक दिनों में शक्कर का ज्यादा सेवन करते हैं उनके हिप्पोकैंपस पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इस कारण उनकी सीखने और याद रखने की क्षमता कमजोर होती है। चूहों के विश्लेषण में भी यही खुलासा हुआ है। यही कारण है कि डॉक्टर, बच्चों को ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने की सलाह नहीं देते।