BCLL : देश में सबसे अच्छी भोपाल की बस, बीसीएलएल भोपाल को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड

BCLL : देश में सबसे अच्छी भोपाल की बस, बीसीएलएल भोपाल को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड

भोपाल। BCLL  एमपी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। जहां इंदौर सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा ​हासिल कर चुका है तो वहीं अब भोपाल ने भी अपना झंडा लहराया है। जी हां भोपाल की बीसीएलएल को देश की सबसे अच्छी बस सेवा का दर्जा मिला है। भारत सरकार द्वारा नगर निगम भोपाल की BCLL बसों को सबसे अच्छी सेवा के लिए अवार्ड दिया गया है। अवार्ड लेकर आए MIC सदस्य एवं BCLL के चैयरमेन मनोज राठौर का राजा भोज एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।

मालती राय ने ट्वीट कर दी जानकारी —
एमएलए मालती राय ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है। कि बीसीएलएल द्वारा लागू किए गए उक्त मॉडल को ना केवल मध्यप्रदेश, बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा सराहा गया, इससे पूरा मध्यप्रदेश गौरवांवित है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा नगर निगम भोपाल की BCLL बसों को सबसे अच्छी सेवा के लिए अवार्ड दिया गया है। अवार्ड लेकर आए MIC सदस्य एवं BCLL के चैयरमेन मनोज राठौर का राजा भोज एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article