MPPSC परीक्षार्थियों के लिए रविवार को उपलब्ध रहेंगी बीसीएलएल की बसें

MPPSC परीक्षार्थियों के लिए रविवार को उपलब्ध रहेंगी बीसीएलएल की बसें

MPPSC परीक्षार्थियों के लिए रविवार को उपलब्ध रहेंगी बीसीएलएल की बसें

भोपाल: करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन द्वारा भोपाल में रविवार को लाकडाउन घोषित किया गया है। लेकिन रविवार को एमपीएससी की परीक्षा यथावत होने के कारण नगर निगम भोपाल द्वारा MPPSC की परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए BCLL की बसें उपलब्ध रहेंगी। संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के आदेश पर MPPSC परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए बीसीएलएल की बसें उपलब्ध रहेंगी।

मध्यप्रदेश के तीन बड़े शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा और आगामी आदेश तक हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके साथ ही इन शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे।

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में 1140 नए केस

मध्यप्रदेश लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए 1140 केस सामने आए हैं। अबतक करीब 556 मरीज रिकवर भी हुए है। वहीं 7 लोगों की मौत हुई है। इंदौर में कोरोना के 309, भोपाल में 272 जबलपुर में 97 तो ग्वालियर में 39 नए मामले सामने आए। उज्जैन में 26 और रीवा में 10 नए मामले सामने आए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article