T20 World Cup 2024: अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी (India’s Jersey)आज लॉन्च हो गई है. एडिडास ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लॉन्च का वीडियो शेयर किया है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को भी दिखाया गया. यह वीडियो धर्मशाला के HPCA स्टेडियम का है. इस ईवेंट में विराट कोहली नजर नहीं आए.
नई जर्सी में किए गए हैं ये बदलाव
टीम इंडिया की मौजूदा जर्सी के मुकाबले नई जर्सी में कुछ बदलाव किए गए हैं. आज लॉन्च हुई Indian team Jersey में आस्तीन (बाजूओं) को नारंगी (भगवा) रंग की बनाई गई हैं.जर्सी की बाकी बॉडी पर नीला रंग है. नई जर्सी में बाजूओं पर एडिडास की सफेद रंग की तीन धारियां भी हैं. वहीं कॉलर पर तिरंगा बना हुआ है.
एडिडास ने बनाई है जर्सी
इंडिया टीम की नई जर्सी को फैशन ब्रांड कंपनी एडिडास ने डिजाइन किया है. जर्सी लॉन्च होने से पहले ही इसकी फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी. अब एडिडास ने जर्सी भी जारी कर दी है. एडिडास ने 20 सेकंड का वीडियो जारी किया है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा दिखाई दे रहे हैं.
One jersey. One Nation.
Presenting the new Team India T20 jersey.Available in stores and online from 7th may, at 10:00 AM. pic.twitter.com/PkQKweEv95
— adidas (@adidas) May 6, 2024
जर्सी लॉन्च वाले वीडियो में विराट कोहली नजर नहीं आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जर्सी को हेलीकॉप्टर से उड़ रही है. जबकि खिलाड़ी जर्सी की पहली झलक पाने के लिए आश्चर्य से ऊपर की ओर देख रहे थे.
जर्सी का इंतजार कर रहे थे फैंस
आईसीसी इवेंट (ICC Event) के लिए क्रिकेट फैंस भारत की आधिकारिक टी20 वर्ल्ड कप जर्सी (T20 World Cup 2024 India’s Jersey) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार अब एडिडास (Adidas Jersey) ने जर्सी लॉन्च कर दी है.
बता दे एडिडास कंपनी बीसीसीआई की किट स्पॉन्सर है. एडिडास ही वनडे और टी20 के लिए अलग-अलग जर्सी बनाती है. वनडे की जर्सी में कॉलर पर बाघ की धारियां बनी होती हैं. वहीं टी20 की जर्सी में अशोक चक्र होता है. जो हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भी है.
यह भी पढ़ें: Team India Tour Of Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया ? जानिए BCCI उपाध्यक्ष ने क्या कहा ?
पाकिस्तान से 9 जून को मुकाबला
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान वाले ग्रुप ए में है. इस ग्रुप में अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड समेत 5 टीमें हैं. 5 जून को भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. वहीं इसके बाद 9 जून को भारत महामुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा.