BCCI Secretary Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन बन सकते हैं। उनकी दावेदारी इस पद के लिए सबसे मजबूत मानी जा रही है। वहीं, वर्तमान में चेयरमैन पद पर ग्रेग बार्कले मौजूद हैं, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बार्कले ने मंगलवार को कहा कि वह अब अपना तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते हैं, इसके बाद से बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने की चर्चा काफी तेज हो गई है।
JAY SHAH TO TAKE OVER AS NEW ICC CHAIRMAN…!!! 🇮🇳
– Australia and England supported Jay Shah to run the ICC for at least 3 years. (The Age). pic.twitter.com/X6rPkCMQ2z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2024
हालांकि, अभी बीसीसीआई और जय शाह की तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि मंगलवार को आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह इस पद को छोड़ देंगे।
27 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख
बता दें कि आईसीसी के चेयरमैन के नामांकन के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त है। आईसीसी का कार्यकाल दो साल का होता है। वह लगातार तीन बार तक आईसीसी के चेयरमैन बन सकते हैं।
वहीं, न्यूजीलैंड के बार्कले नवंबर 2020 में पहली बार आईसीसी के चेयरमैन नियुक्त किए गए थे। इसके बाद वर्ष 2022 में उन्हें दोबारा आईसीसी चेयरमैन के पद के लिए चुना गया था।
कैसे चुना जाता है आईसीसी चेयरमैन
आईसीसी का चेयरमैन चुनने के लिए उनके अलग नियम होते हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, चुनाव में कुल 16 डायरेक्टर अपना वोट डालते हैं। इसमें चेयरमैन का चुनाव जीतने के लिए कम से कम 9 वोट हासिल करना जरूरी होता है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए दो-तिहाई बहुमत होना जरूरी होता था।
जय शाह को लेकर आखिर चर्चा क्यों है तेज
जय शाह के चेयरमैन बनने को लेकर चर्चा में रहने का कारण यह है कि बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह का एक साल का कार्यकाल बचा है। बीसीसीआई के नियमों अनुसार कोई पदाधिकारी तीन साल की कूलिंग ऑफ पीरियड से पहले छह साल तक पद पर कायम रह सकता है। यानी एक व्यक्ति कुल मिलाकर 18 वर्षों तक रद पर रह सकता है, जिसमें राज्य संघ में 9 और बीसीसीआई में 9 वर्ष शामिल हैं।
वहीं, जय शाह ने अक्टूबर 2019 में पहली बार बीसीसीई सेक्रेटरी का कार्यभार संभाला था। इसके बाद वह वर्ष 2022 में दोबारा बीसीसीआई सचिव चुने गए। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार वह वर्ष 2025 में मौजूदा कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा।
जय शाह के सदस्यों के साथ संबंध अच्छे
बीसीसीआई सचिव जय शाह अभी आईसीसी के फाइनेंस और कामर्स मामलों की सब कमिटी के चेयरमैन हैं। इसके साथ ही वोट देने वाले सभी 16 सदस्यों में से अधिकांश सदस्यों के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं, एक यह भी कारण माना जा सकता है कि अगर वह नॉमिनेशन भरते हैं तो वह चेयरमैन पद के पक्के दावेदार बन सकते हैं।
अब तक चार भारतीय बन चुके हैं आईसीसी चेयरमैन
अगर जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बनते हैं तो वह ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय होंगे। उनसे पहले इस पद पर सिर्फ चार भारतीय है कायम हो चुके हैं। जगमोहन डालमिया ने वर्ष 1997 से 2000 तक इस पद पर रहे हैं।
इसके बाद वर्ष 2010 से 2012 तक शरद पवार भी आईसीसी चेयरमैन रह चुके हैं। इसके बाद वर्ष 2014-15 में एन श्रीनिवासन और 2015 से 2020 तक शशांक मनोहर आईसीसी चेयरमैन के पद पर काबिज रहे हैं।
ये भी पढ़ें- J&K Assembly Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी!