Sports News। खेल जगत के गलियारे में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को इंटरव्यू के नाम पर धमकाने के मामले में बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है जिसके साथ ही क्रिकेट इतिहासकार, पत्रकार बोरिया मजूमदार को 2 साल के लिए बैन किया है।
जानें क्या बोले BCCI
इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए बीसीसीआई ने कहा कि, हम देशभर की तमाम स्टेट यूनिट्स को सूचित करने जा रहे हैं कि बोरिया को किसी भी स्टेडियम में घुसने की इजाजत न दी जाए। घरेलू मुकाबलों में भी बोरिया को मीडिया एक्रीडिटेशन नहीं दिया जाएगा। वे टीम इंडिया की किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि, सभी भारतीय खिलाड़ियों को भी विशेष तौर पर बोरिया मजूमदार से बात नहीं करने दिया जाए। सभी टूर्नामेंट पर बैन लगाने के आदेश किए जारी।
जानें क्या था मामला
आपको पूरे मामले के बारे में बताते चलें कि, यह मामला जब सामने आया था जब इस साल 19 फरवरी को गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा था कि भारतीय क्रिकेट में इतना योगदान देने के बाद भी मुझे एक तथाकथित रिस्पेक्टेड पत्रकार से ये सब झेलना पड़ रहा है। साहा ने इस दौरान मजूमदार के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए थे। बताया जा रहा है कि, उस दौरान यह मामला चर्चा में सामने आया था उस दौरान जांच समिति का गठन भी किया गया था।