BCCI Head Coach Application: दुनिया की सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड एसोसिएशन BCCI टीम इंडिया के लिए नया कोच तलाश रही है. हालाँकि ख़ास बात यह नहीं है कि BCCI टीम इंडिया के लिए कोच ढूंढ रही है बल्कि BCCI कोच की तलाश के लिए गूगल का सहारा ले रही है.
जी हाँ BCCI ने टीम इंडिया की तलाश करने के लिए गूगल टूल की मदद ले रही है. अगर आपका सपना भी टीम इंडिया का कोच बनने का है तो आप पूरी जानकारी के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें.
हम आपको बातएंगे टीम इंडिया के कोच बनने के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन चाहिए. और कैसे गूगल टूल का इस्तेमाल करके टीम इंडिया कोच बन सकते हैं.
इन क्वालिफिकेशन की होगी जरुरत
BCCI ने इस वैकेंसी को लेकर गूगल टूल का इस्तेमाल करते हुए हेड कोच के लिए एक Google Doc तैयार किया है. इस गूगल डॉक में कोच बन्ने के सभी क्वालिफिकेशन दिए गए हैं.
सबसे पहले आपकी उम्र 60 साल होनी चाहिए. हेड कोच के पद के लिए आप 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन प्रक्रिया में 27 मई BCCI ने गूगल टूल का इस्तेमाल किया गया है.
कैसे करें अप्लाई
इस गूगल टूल में उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन इनवाइट गूगल फॉर्म भी तैयार किया है. आप इस गूगल टूल का फ्री में इस्तेमाल करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. ये गूगल डॉक्स या गूगल शीट्स का दूसरा हिस्सा है.
आप इस एप्लीकेशन फॉर्म में टेक्स्ट, इमेज और विडियो डाल सकते है और उन्हें फॉर्मेट भी कर सकते हैं. साथ ही जमा हुए जवाबों को भी आप असली समय में देख सकते हैं.
साथ ही जमा हुए जवाबों को भी आप असली समय में देख सकते हैं. जानकरी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मेंस टीम इंडिया के कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक लगभग 3.5 साल से ज्यादा का होगा.
हेड कोच बनने के लिए
कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेल चुके हों
टेस्ट खेलने वाले देश का मुख्य कोच, कम से कम 2 साल के लिए
सहयोगी सदस्य / आईपीएल टीम या समकक्ष अंतर्राष्ट्रीय लीग / प्रथम श्रेणी टीम / राष्ट्रीय ए टीम का मुख्य कोच, कम से कम 3 साल के लिए
बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेशन होना चाहिए
60 साल से कम उम्र का होना चाहिए