Mamata vs Suvendu: नंदीग्राम की लड़ाई पहुंची कलकत्ता हाई कोर्ट, ममता की चुनाव याचिका पर सुनावई आज

Mamata vs Suvendu: नंदीग्राम की लड़ाई पहुंची कलकत्ता हाई कोर्ट, ममता की चुनाव याचिका पर सुनावई आज, Battle of Nandigram reaches Calcutta High Court hearing on Mamata vs Suvendu

Mamata vs Suvendu: नंदीग्राम की लड़ाई पहुंची कलकत्ता हाई कोर्ट, ममता की चुनाव याचिका पर सुनावई आज

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के नंदीग्राम विधानसभा सीट (Nandigram Assembly Election) से निर्वाचन को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की याचिका पर आज यानी 24 जून को  कलकत्ता हाईकोर्ट (High Court) में सुनवाई होगी।

2 मई को आए थे परिणाम

बंगाल में 8 चरणों में हुए चुनाव के बाद 2 मई को रिजल्ट आए थे। इसमें सबकी निगाहें राज्य की हॉट सीट नंदीग्राम पर थी। यहां भाजपा प्रत्याशी और कभी ममता के खास रहे शुभेंदु अधिकारी ने रोमांचक मुकाबले में उन्हें 1956 वोटों से हरा दिया था। यह इस बार के चुनाव का सबसे बड़ा उलटफेर है।

46 दिन बाद कोर्ट में चुनौती

बनर्जी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। भाजपा विधायक अधिकारी वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। अधिकारी ने नंदीग्राम सीट 1,956 मतों से जीती थी, जिससे ममता को 32 वर्षों में पहली चुनावी हार का सामना करना पड़ा। अधिकारी पिछले साल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और अपनी जीत के बाद, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता बने।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article