MP News: वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी बैटरियों की होगी जांच, रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश

देश के अलग-अलग रेल मंडलों से चलने वाली सभी वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी बैटरी और उसके बाक्स की जांच की जाएगी।

Patna-Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तीसरा ट्रायल सफल, जानें कब होगा उद्घाटन

भोपाल। देश के अलग-अलग रेल मंडलों से चलने वाली सभी वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी बैटरी और उसके बाक्स की जांच की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को जांच करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। यह निर्णय सोमवार को एमपी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बैटरी बाक्स में आग लगने की घटना के बाद लिया है।

आग लगने से तीन घंटे तक रुकी थी ट्रेन

कुरवाई के कल्हार स्टेशन के पास लगी आग के बाद ट्रेन को करीब तीन घंटे तक रोकना पड़ा था। आग लगने के कारण निकली लपटों ने कोच के बाहरी हिस्से को आधी ऊंचाई तक अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई थी।

मेधा इलेक्ट्रिकल कंपनी की है बैटरियां

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जो बैटरियां लगा है वे सभी मेधा इलेक्ट्रिकल कंपनी की हैं। यहीं बैटरियां प्रदेश में चल रही दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस में भी लगी है।

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता राहुल सिंह ने बताया है कि भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आग लगी थी। लेकिन अब भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर तक चलने वाली वदें भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी बैटरी चेक की जाएगी। बैटरी बॉक्स की जांच शुरु कर दी गई है।

5 दिनों में तैयार की जाएगी जांच रिपोर्ट

जांच की रिपोर्ट पांच दिन में आएगी। हालांकि इन दोनों ही ट्रेनों में आग नहीं लगी है। फिर सावधानी के लिए इनकी भी जांच की जा रही है। दोनों एक ट्रने जबलपुर और दूसरी रतलाम रेल मंडल की है। दोनों ही मंडल अपने स्तर पर इन ट्रेनों की जांच करवा रहे हैं।

रेलवे अधिकारी ने कही ये बात

वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा से जुड़े सभी प्रमुख हिस्सों को देख रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के जिन रैकों में मेधा इलेक्ट्रिकल कंपनी की बैटरियां लगी हैं, उनकी जांच भी शुरू कर दी है। इसके अलावा सभी वंदे भारत ट्रेनों में बैटरियों की जांच की जाएगी। - योगेश बवेजा, एडीजी पीआर, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली

ये भी पढ़ें:

Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन

Cm Himanta Biswa: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बदला ट्वीटर बायो, ट्विटर बायो में INDIA बदलकर किया BHARAT

Weather Update Today: NCR समेत कई राज्यों दिल्लीमें जमकर होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article