bathroom se nikla khajana: बाथरूम के नीचे 40 साल से दबा था पूर्वजों का खजाना,अब दूर हो गई वंशजों की कंगाली,एक सपने ने बदली जिंदगी...

एक सपने ने बदली जिंदगी...बाथरूम के नीचे 40 साल से दबा था पूर्वजों का खजाना,अब दूर हो गई वंशजों की कंगाली,एक सपने ने बदली जिंदगी...

bathroom se nikla khajana: बाथरूम के नीचे 40 साल से दबा था पूर्वजों का खजाना,अब दूर हो गई वंशजों की कंगाली,एक सपने ने बदली जिंदगी...

नई दिल्ली: बचपन में हम सभी ने जादुई कहानियां पढ़ रखी हैं। हम में से कई लोगों ने वास्तविक जीवन में भी जादूगर को अपनी कलाओं से जादू करते देखा होगा। हैरी पॉटर, शाका लाका बूम बूम और शरारत जैसी फिल्में और टीवी सीरियल्स देखकर न जाने कितने लोगों के मन में जादू करने या जादुई दुनिया में रहने का ख्याल भी आया होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दुनिया चमत्कारों और रहस्यों से भरी पड़ी है। यहां ऐसी अजब-गजब खबरें (bizarre news) खबरें सुनने-पढ़ने और देखने को मिलती रहती हैं कि इंसान के होश ही उड़ जाएं। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में रहने वाले इस शख्स के साथ भी।bathroom se nikla khajana

मिला सालों पुराना खजाना
जहां आज बाथरूम है वहां कहते हैं पहले पैसे रखने की जगह हुआ करती थी क्योंकि उसके दादा खजांची थे।उसके पूर्वज बहुत अमीर हुआ करते थे जो वहां सोना-चांदी और जो भी धन था रख देते थे।और वह पैसे सोना चांदी नीचे उस छेद से खाली तहखान में गिर जाता था ।अमीर होनें के कारण वो इतना ध्यान नहीं देते थे। समय के साथ उसके वंशज गरीब हो गए ।एक दिन पीटर ने देखा कि बाथरूम के बगल में सटी दीवाल पे एक छेद है जहां नीचे तहखाना है और वहां सोना-चांदी और बहुत सारा कैश है। उस एक छेद से अब उनकी जिंदगी बदल गई है। अब  वह करोंड़ों का धन पा चुके हैं। और अपने पूर्वजों के धन से चैन की जिंदगी गुजार रहे हैं।bathroom se nikla khajana

publive-image

कहां कि है ये घटना

कैलिफोर्निया में रहने वाले पीटर ब्राउन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें और वाकया शेयर किया है, जिन्हें देखकर किसी भी आम आदमी के होश फाख्ता हो जाएंगे। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने घर की कुछ फोटोज शेयर की थीं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर पीटर ब्राउन ने लिखा था कि उनकी वाइफ के पापा को दादा जी का सपना आया था उसके बाद उन्हें अपनी मेडिसिन कैबिनेट (medicine cabinet) में एक छेद दिखा था। जब उन्होंने उस छेद को खोद कर बड़ा किया तो वहां 40 साल पुराना खजाना निकल आया! यह देखकर घर में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।bathroom se nikla khajana

हमें पूरी उम्मीद है कि अब आप अपने घर की हर दीवार और अलमारी को अच्छे तरीके से चेक करेंगे, कहीं वहां भी कोई रहस्य तो नहीं छिपा?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article