Bathinda Military Station Firing: आखिर क्यों साथी गनर ने की 4 जवानों पर फायरिंग! बड़ा खुलासा आया सामने

पुलिस ने आज सोमवार को आरोपी गनर देसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया। जिससे आपसी रंजिश की वजह से चारों जवानों पर फायरिंग की है।

Bathinda Military Station Firing: आखिर क्यों साथी गनर ने की 4 जवानों पर फायरिंग! बड़ा खुलासा आया सामने

पंजाब। Bathinda Military Station Firing इस वक्त की बड़ी खबर खबर पंजाब के बंठिडा मिलिट्री स्टेशन पर हुई 4 जवानों पर हुई फायरिंग के मामले में सामने आ रही है जहां पर 4 जवानों की मौत कैसे हुई इसका बड़ा खुलासा सामने आया है। जिस मामले में पुलिस ने आज सोमवार को आरोपी गनर देसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया। जिससे आपसी रंजिश की वजह से चारों जवानों पर फायरिंग की है।

जलील करते थे इससे कर दी फायरिंग

इस घटना में सामने आए खुलासे में आरोपी गनर देसाई मोहन ने खुलासा किया है कि, गनर देसाई मोहन ने जांच में बताया कि चारों जवान उसे जलील करते थे। शारीरिक उत्पीड़न करते थे। इसके चलते वह निराश हो गया था। जिस वजह से चारों पर फायरिंग कर दी। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी है जिसमें ऑफिशियल तौर पर इस वजह को फायरिंग की घटना का कारण नहीं बताया है।

https://bansalnews.com/four-killed-in-firing-at-army-base-in-punjabs-bathinda-dpp/

पुलिस को आरोपी ने किया था गुमराह

इस मामले में देसाई मोहन ने फायरिंग के बारे में 80 मीडियम रेजिमेंट के मेजर आशुतोष शुक्ला को सबसे पहले जानकारी दी थी। उसने कहा था, "सुबह 4.30 बजे मेस की बैरक में फायरिंग हुई है। वहां 2 अज्ञात व्यक्ति आए। जिन्होंने सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे पहने हुए थे। उनके मुंह-सिर कपड़े से ढके हुए थे। वहीं पर यह भी कहा था कि, दोनों फायरिंग के बाद अफसर मेस में गनर के सोने वाली जगह से बाहर आ रहे थे। इनमें से एक के हाथ में इंसास राइफल और दूसरे के हाथ में कुल्हाड़ी थी। वह मुझे देख जंगल की तरफ भाग निकले।" लेकिन पुलिस को आरोपी के बयान और सीसीटीवी की फुटेज में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं दिखने के बाद शक गहरा गया।

https://bansalnews.com/bathinda-military-soldier-shot-dead-at-bathinda-military-base-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article