Chhattisgarh News: मेडल लाने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जाएगा बस्‍तर का लाल, देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे युवराज

Chhattisgarh News: मेडल लाने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जाएगा बस्‍तर का लाल, देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे युवराज

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ बस्‍तर का लाल अब विदेश में अपने पंच का दम दिखाएगा। 15 साल के युवराज सिंह का चयन बैंकॉक के थाईलैंड के लिए हुआ है।

थाईलैंड में वर्ल्‍ड म्‍यूथाई चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें युवराज देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

बैंकॉक के थाईलैंड में प्रतियोगिता होगी, इसमें छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के लोगों को एक मेडल की उम्‍मीद युवराज से है। बता दें कि इससे पहले भी युवराज वर्ल्‍ड म्‍यूथाई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्‍व कर चुका है।

युवराज ने वर्ष 2022 में मलेशिया के क्वालालांपुर में आयोजित अंडर 14 वर्ल्ड म्यूथाई चैंपियनशिप में कांस्‍य पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इसी के साथ ही वर्ष 2023 में टर्की अंटालिया में भी मेडल जीता था। वह देश के लिए अब तक तीन अंतरराष्‍ट्रीय मेडल ला चुका है।

नक्‍सली के प्रकोप पर भारी खेल

Bastar's Yuvraj Singh in World Muaythai Championship

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) का बस्‍तर इलाका नक्‍सलियों के लिए जाना जाता है। अब बस्‍तर को खेल के रूप में भी नई पहचान मिलने लगी है। बस्‍तर के खिलाड़ी अब देश ही नहीं विदेश में भी बस्‍तर की छाप छोड़ रहे हैं। बस्तर के म्यूथाई बाक्सर युवराज सिंह वर्ल्ड म्यूथाई चैंपियनशिप बैंकॉक थाईलैंड में अपने पंच का दम दिखाएंगे। बता दें अब बस्‍तर में नक्‍सलियों पर खेल भारी पड़ रहा है, अब खेल से भी बस्‍तर की पहचान होने लगी है।

ये खबर भी पढ़ें: Govinda Fans: गोविंदा के घर में 20 दिनों तक नौकरानी बनकर रही फैन, बाद में निकली किसी बड़े मंत्री की बेटी

देश का प्रतिनिधित्‍व कर रहे युवराज

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) का एक मात्र खिलाड़ी है युवराज, यह देश का पिछले चार साल से प्रतिनिधित्‍व कर रहा है। देश की 25 सदस्‍यों के दल में छत्‍तीसगढ़ से युवराज का चयन हुआ है। 15 साल के युवराज अभी तक तीन अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है। युवराज म्‍यूथाई बॉक्सिंग में प्रदेश में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। कम उम्र में ही उन्‍होंने विदेश में होने वाली प्रतियोगिता में देश का गौरव बढ़ाया है। युवराज अपना भविष्‍य इसी फील्‍ड में बनाना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG TET Result 2024: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article