Bastar Tourism: शिमला या कश्मीर नहीं आज आपको छत्तीसगढ़ की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने जा सकते हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर में कई ऐसे नजारे हैं जो मिनी कश्मीर की तरह लगते हैं. यहां 12 महीनों ठंड का एहसास होता है. यहां पर मौजूद पर्यटन स्थल भी घने जंगलों के बीच मौजूद हैं.
1.
यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस्तर में ट्राइबल होमस्टे के साथ ही सरकारी रिसॉर्ट भी तैयार किया है. यहां पर्यटकों के लिए ठहरने और खाने का पूरा इंतजाम है. हम आपको बस्तर संभाग के ऐसे ही कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं.
2.
बस्तर जिले का तीरथगढ़ वॉटरफॉल काफी प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां वुड के सरकारी रिजॉर्ट शिमला के रिजॉर्ट से कम नहीं लगते.
3.
यहां मिचनार काफी प्रसिद्ध है. ऊंची जगह पर होने के चलते इस पर्यटन स्थल से बस्तर के घने जंगलों की खूबसूरती और वादियां काफी खूबसूरत दिखाई देती है.
4.
दंतेवाड़ा घूमने आने वाले पर्यटक हंदवाड़ा वाटरफॉल जरूर जाते हैं. इसके अलावा बीजापुर में मौजूद नीलम सरई वाटरफॉल भी पर्यटक पहुंचते हैं.
5.
पर्यटकों की पहली पसंद चित्रकोट वाटरफॉल भी रहती है. देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल में पर्यटकों की हमेशा मौजूदगी रहती है.
6.
लगभग 95 फीट ऊंचाई से गिरता वाटरफॉल का पानी यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है.
7.
आसपास के जंगल में झाड़ियों से बनी झोपड़ी हर्ट्स और हरी-भरी वादियां काफी ठंडक महसूस कराती हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हरा सोना की खरीददारी जारी: अब तक संग्राहकों के खाते में पहुंचा इतना पैसा, सीएम साय ने दी ये गारंटी