Advertisment

छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत वादियां कुल्लू मनाली से कम नहीं, गर्मी के मौसम में पर्यटकों की होती है पहली पसंद

Bastar Tourism: छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत वादियां कुल्लू मनाली से कम नहीं, गर्मी के मौसम में पर्यटकों की होती है पहली पसंद

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत वादियां कुल्लू मनाली से कम नहीं, गर्मी के मौसम में पर्यटकों की होती है पहली पसंद

Bastar Tourism: शिमला या कश्मीर नहीं आज आपको छत्तीसगढ़ की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने जा सकते हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर में कई ऐसे नजारे हैं जो मिनी कश्मीर की तरह लगते हैं. यहां 12 महीनों ठंड का एहसास होता है. यहां पर मौजूद पर्यटन स्थल भी घने जंगलों के बीच मौजूद हैं.

Advertisment

1.

बस्तर में नंवबर महीने से ही ठंड के मौसम का एहसास होने लगा है. तीज त्यौहारों के बाद अब पर्यटक बड़ी संख्या में इस ठंड के मौसम में पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाने बस्तर पहुंच रहे हैं. अपने इस विंटर वेकेशीयन को खास बनाने के लिए पर्यटक नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने में पड़ने वाली ठंड के दिनों में घूमने के लिए हिल स्टेशन और वाटरफॉल्स ढूंढते हैं.

यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस्तर में ट्राइबल होमस्टे के साथ ही सरकारी रिसॉर्ट भी तैयार किया है. यहां पर्यटकों के लिए ठहरने और खाने का पूरा इंतजाम है. हम आपको बस्तर संभाग के ऐसे ही कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं.

2.

यहां पर मौजूद पर्यटन स्थल भी घने जंगलों के बीच मौजूद हैं, इसलिए यहां 12 महीनों ठंड का एहसास होता है, खासकर बस्तर का तीरथगढ़ वॉटरफॉल काफी प्रसिद्ध है. यहां ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटकों की मौजूदगी रहती है. यहां बने वुड के सरकारी रिजॉर्ट शिमला के रिजॉर्ट से कम नहीं लगते. यही वजह है कि तीरथगढ़ में ठंड के साथ-साथ गर्मी के दिनों में भी ठंड का अहसास होता है.

बस्तर जिले का तीरथगढ़ वॉटरफॉल काफी प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां वुड के सरकारी रिजॉर्ट शिमला के रिजॉर्ट से कम नहीं लगते.

3.

इसके अलावा बस्तनार में मौजूद मिचनार काफी प्रसिद्ध है. ये पर्यटन स्थल ऊंची जगह पर होने के चलते यहां से बस्तर के घने जंगलों की खूबसूरती और वादियां काफी खूबसूरत दिखाई देती है. यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए नाइट टैंट का भी इंतजाम किया गया है. शाम होते ही यहां ठंडी हवा चलने से पर्यटक इस जगह को फील करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं. इसके अलावा बस्तर जिले में कांगेर वैली नेशनल पार्क है.

यहां मिचनार काफी प्रसिद्ध है. ऊंची जगह पर होने के चलते इस पर्यटन स्थल से बस्तर के घने जंगलों की खूबसूरती और वादियां काफी खूबसूरत दिखाई देती है.

Advertisment

4.

आसपास जंगल झाड़ियों से बनी झोपड़ी हर्ट्स और इसके अलावा हरी-भरी वादियां काफी ठंडक महसूस कराती हैं. यही वजह है कि दंतेवाड़ा घूमने आने वाले पर्यटक हंदवाड़ा वाटरफॉल का लुफ्त जरूर उठाते हैं. इसके अलावा बीजापुर में मौजूद नीलम सरई वाटरफॉल है. यह वाटरफॉल बस्तर संभाग के सबसे ऊंचे वाटरफॉल में शुमार है. यह भी घने जंगलों के बीच मौजूद है.

दंतेवाड़ा घूमने आने वाले पर्यटक हंदवाड़ा वाटरफॉल जरूर जाते हैं. इसके अलावा बीजापुर में मौजूद नीलम सरई वाटरफॉल भी पर्यटक पहुंचते हैं.

5.

इसके अलावा बस्तर जिले का चित्रकोट वाटरफॉल भी पर्यटकों की पहली पसंद रहती है. देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर इस चित्रकोट वाटरफॉल में हमेशा पर्यटकों की मौजूदगी रहती है.

पर्यटकों की पहली पसंद चित्रकोट वाटरफॉल भी रहती है. देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल में पर्यटकों की हमेशा मौजूदगी रहती है.

6.

Bastar Travel Guide 2024: Best of Bastar Tourism | Tripoto

लगभग 95 फीट ऊंचाई से गिरता वाटरफॉल का पानी यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है.

Advertisment

7.

publive-image

आसपास के जंगल में झाड़ियों से बनी झोपड़ी हर्ट्स और हरी-भरी वादियां काफी ठंडक महसूस कराती हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हरा सोना की खरीददारी जारी: अब तक संग्राहकों के खाते में पहुंचा इतना पैसा, सीएम साय ने दी ये गारंटी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें