/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-335-3.jpg)
Bastar Movie Update: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर एक से बढ़कर एक फिल्मों का प्रदर्शन जारी है ऐसे में अब चर्चित निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। द केरला स्टोरी की दमदार कमाई के बाद सच्ची घटना पर आधारित नई फिल्म आ रही है।
फिर एक साथ बनेगी निर्माता निर्देशक की जोड़ी
आपको बताते चलें, आज सोमवार को निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपनी आने वाली नई फिल्म 'बस्तर' का ऐलान कर दिया है।इस फिल्म के लिए 'द केरल स्टोरी' की टीम एक बार फिर से साथ आई है। जहां पर 'बस्तर' का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि, यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इसके अलावा 'बस्तर' का पहला आधिकारिक पोस्टर भी सामने आ चुका है। माना जा रहा है कि, यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
250 करोड़ की कमाई की थी केरला स्टोरी ने
बता दें कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ केरल की तीन महिलाओं की कहानियों पर आधारित है, जिन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया था और आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदानी लीड रोल में हैं। इसके साथ ही इस फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया था जो उसके बजट से ज्यादा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us