Bastar News: बस्तर में ममता शर्मसार! नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हुई महिला, CCTV फुटेज से तलाश जारी

Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला अपने नवजात बच्ची को सुरक्षाकर्मी को देकर बाथरूम जाने का बहाना बनाकर फरार हो गई।

Bastar Newborn Baby Abandoned News

Bastar Newborn Baby Abandoned News

हाइलाइट्स 

  • बाथरूम बहाने से नवजात छोड़कर फरार

  • मेडिकल कॉलेज डिमरापाल का मामला

  • सीसीटीवी के आधार पर तलाश जारी

Bastar Newborn Baby Abandoned News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले (Bastar News) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी नवजात बच्ची (Newborn Baby Abandoned) को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक, महिला मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंची थी और उसने गायनिक वार्ड (Gynecology Ward) के बाहर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी को बच्ची को सौंपते हुए बाथरूम जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।

CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस, तलाश जारी

काफी देर तक महिला के नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गई तो उसका कहीं पता नहीं चला। तुरंत ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV Footage (CCTV Investigation) खंगालना शुरू किया और महिला की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।

दो महिलाओं के साथ अस्पताल पहुंची थी संदिग्ध

मिली जानकारी के अनुसार, महिला दो अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल आई थी। उनके पास एक बड़ा बच्चा और यह नवजात भी था। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले पूरे वार्ड की रेकी (Hospital Security Lapse) की और फिर अचानक ही बच्ची को छोड़कर फरार हो गई।

ये भी पढ़ें:  CG Cabinet Meeting: CM साय के विदेश यात्रा से पहले 19 अगस्त को अहम कैबिनेट बैठक, उपमुख्यमंत्री साव ने दी जानकारी

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब CCTV फुटेज और अस्पताल में मौजूद लोगों से पूछताछ कर महिला की तलाश कर रही है। घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management Alert) ने भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और उसकी देखभाल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Naxalites: नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 16 लाख कैश और हथियार बरामद

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article