Bastar Dussehra 2023: राजपरिवार ने दंतेश्वरी मांई को दिया दशहरा का न्योता, इस दिन जगदलपुर जाएगी देवी की डेली

हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले देवी-देवताओं को याद किया जाता है। इसके बाद कोई भी शुभ कार्य किया जाता है।

Bastar Dussehra 2023: राजपरिवार ने दंतेश्वरी मांई को दिया दशहरा का न्योता, इस दिन जगदलपुर जाएगी देवी की डेली

जगदलपुर।Bastar Dussehra 2023: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले देवी-देवताओं को याद किया जाता है। इसके बाद कोई भी शुभ कार्य किया जाता है।

दंतेश्वरी माई को दिया न्योता

इसके चलते राजपरिवार के सभी सदस्यों ने दंतेश्वरी माई को बस्‍तर दशहरा का निमंत्रण पत्र भेजा है। दंतेश्वरी माई के बिना बस्‍तर दशहरा की रस्‍में पूरी नहीं होती हैं।

बता दें कि बस्‍तर दशहरा में दंतेश्वरी माई की डोली जगदलपुर जाती है। साथ ही देवी के छत्र को रथ पर विराजमान कर रथ परिक्रमा की परंपरा निभाई जाती है।

पंचमी को दिया जाता है निमंत्रण

आश्विन शुक्ल पंचमी को राज परिवार के सदस्य जगदलपुर से दंतेवाड़ा दशहरा का निमंत्रण देने के लिए आते हैं। जिसके लिए विनय, पत्रिका राजगुरु संस्कृत में लिखते हैं।

इस विनय पत्रिका, अक्षत सुपारी को दंतेश्वरी माई के चरणों में अर्पित किया जाता है और दशहरा में शामिल होने के लिए मन्‍नत मांगे है।

इस दिन जगदलपुर आएगी देवी

अष्टमी के दिन दंतेश्वरी माई की डोली को लेकर मंदिर के पुजारी और सेवादार जगदलपुर रवाना होती है।

बता दे कि दंतेश्वरी माई दसवी सदी के पहले से बस्तर की आराध्या देवी हैं। नागवंशी राजाओं और चालुक्य राजाओं ने दंतेश्वरी माई को अपनी ईष्ट देवी मानकर आराधना की।

ये भी पढ़ें:

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी पर उठाए सवाल, जानिए क्या-क्या कहा

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बर्फ में फंसे दो लोग, ऐसे बचाया गया जान

Kangana Ranaut: बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत बनी बुआ, भाई-भाभी के घर आया नन्हा मेहमान

MP Election 2023: भोपाल-इंदौर समेत इन चार बड़े जिलों में आसमे-सामने होंगे बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Leke Prabhu Ka Naam Teaser Out: फिल्म के पहले गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम, सामने आया टीजर

Bastar Dussehra 2023, Dussehra invitation given to Danteshwari Mai, Danteshwari Mai, Jagdalpur News, Bastar Dussehra

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article